Auraiya:
खबर औरैया से जहां तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में मां, पिता, बेटे व नाती की मौत हो गई। जबकि ड्राइवर समते तीन की हालत गंभरी बनी हुई है। परिवार कानपुर से ग्वालियर शादी समहारों में शामिल होने जा रहा था।
हाइलाइट्स-
-हादसे में काल के गाल में समाया परिवाऱ
-शादी में शामिल होने जा रहा था परिवार
-हादसे में मां, पिता, बेटे व नाती की मौत
-रसूलाबाद- लहरापुर रोड़ की घटना
क्या है पूरा मामला
जनपद कानुपर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र के शास्त्री नगर मोहल्ला निवासी 60 वर्षीय कृष्ण बिहारी कार से अपनी 60 वर्षीय पत्नी मधु, 40 वर्षीय बेटे नीरज, 40 वर्षीय पुत्री पुत्रबधु अर्चना, नाती ऋषभ व ऋषि के साथ ग्वालियर में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। ड्राइवर योगेश गाड़ी चला रहा था। रसूलाबाद- लहरापुर रोड़ पर मधवापुर औरैया के पास तेज रफ्तार कार शीशम के पेड़ से टकरा गई जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
हादसे में चार की मौत
भीषण हादसे को देखकर आसपास लोगों व राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोनों ने हादसे की सूचना पुलिस के दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद कार का खाई से निकलवाया। कड़ी मशक्कत के बाद परिवार को कार से बाहर निकाला गया। मौके पर कृष्ण बिहारी, बेटे नीरज व नाती ऋषभ की मौत हो गई। पुलिस ने एंबुलेश की मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चारों गंभीरो को प्राथमिक इलाज के बाद कन्नौज मेडिकल के लिए रेफऱ कर दिया गया। अस्पताल जाते समय रास्तें में मधु की भी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों को रो रो-कर बुरा हाल है। इधर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।