Breaking
24 Apr 2025, Thu

Farrukhabad: नवरात्रि का पहला दिन सुबह से ही मन्दिरों में भक्तो की भीड़ लगी रही

Farrukhabad: संवाददाता, कायमगंज।
नवरात्रि के पहले दिन सुबह से ही मन्दिरों में भक्तो की भीड़ लगी रही। मन्दिरों में महिलाओं ने कीर्तन किया और प्रसाद की वितरण किया।
गुरुवार से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। भक्तों ने घरों में मां दुर्गा की स्थापना की कलश स्थापित किए और अखंड ज्योति जलाई। नवरात्रि के पहले दिन भक्तों ने मां शैलपुत्री की आरती उतारी प्रसाद चढ़ाया और पूजा अर्चना की। जानकारों का कहना है कि मां शैलपुत्री की पूजा से चन्द्र ग्रह से जुड़े नकारात्मक प्रभाव से मां रक्षा करती है। मां शैलपुत्री को चमेली का फूल चढाया जाता है। महिलाओं ने घरों में कीर्तन किया। सुबह से ही नगर के बड़ी देवी मन्दिर, फूलमति मन्दिर, शिवाला मन्दिर, सोमबाब मन्दिर आद मन्दिरो में भक्तो की भीड़ लगी रही।

नगर में जगह जगह हुई मां की स्थापना

नवरात्रि के पहले दिन नगर में लगभग 17 जगह मां दुर्गा की स्थापना की गई। नगर के मोहल्ला पटवनगली, ललिता देवी मन्दिर, फूलमति मन्दिर, रस्तोगी मोहल्ला, बगिया मंगूलाल, बांके बिहारी मन्दिर व लोकमन में दुर्गा मां की मूर्ती की स्थापना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!