Breaking
3 Jul 2025, Thu

Farrukhabad: हवन पूजन के साथ शुरु हुआ चीनी मिल का पेराई सत्र

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)

खबर फर्रुखाबाद से है जहां दि किसान सहकारी चीनी मिल में हवन पूजन के साथ पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर जिलाधिकारी, जीएम, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, सीसीओ, विघायक, उपसभापति, ब्लाक प्रमुख, नामित डायरेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व डेलीगेस्ट आदि मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सबसे पहले गन्ना लेकर पहुंचे किसानों को बाल्टी व अंगोछा देकर सम्मानित किया।     

हाइलाइट्स-

-हवन पूजन के साथ शुरु हुआ पराई सत्र
-जिलाधिकारी ने किया किसानों को सम्मानित
-बटन दवाकर गन्ना डालकर चेन को किया चालू
-चेन चालू होते ही बजा चीनी मिल का हूटर
-हूटर बजते ही मिल के चालू होने का मिल संकेत

हवन पूजा के साथ शुरु हुआ पेराई सत्र
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज स्थित दि किसान सहकारी चीनी मिल का पेराई सत्र की शुरुआत जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह, जीएम कुलदीप सिंह, सीसीओ प्रमोद कुमार, उपजिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी जयसिंह परिहार, विघायक डॉ. सुरभि, सीनियर ट्रेजडी अधिकारी मनोज कुमार यादव, सहायक कोषाधिकारी राजीव सक्सेना, उपसभापति सावन उर्फ जय गंगवार, ब्लाक प्रमुख अनुराधा अरुण दुबे, नामित डायरेक्टर अमरदीप दीक्षित, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, नायब तहसील मनीष वर्मा ने हवन में आहूती देकर किया। इस प्रमोद मिश्रा पंडित जी ने सभी का तिलक किया।

जिलाधिकारी ने किसानों को सम्मानित
हवन पूजन के बाद सबसे पहले गन्ना लेकर पहुंचे क्षेत्र के गांव सोतेपुर निवासी किसान नाहरसिंह की बैलगाड़ी, कंपिल क्षेत्र के गांव बौरा वगंस नगर निवासी किसान वीरसिंह का जिलाधिकारी ने तिलक किया। जिसके बाद बैलगाड़ी व ट्रैक्टर ट्राली के गन्ने का तौल कराया। जहां तौल लिपिक ने जयदेव वर्मा ने बताया कि बैल गाड़ी का वजन 39.10 कुंतल है वहीं तौल लिपिक अजीत कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली का कुल वजन 104.80 कुतंल है।

चेन चलते ही बजा हूटर
बैल गाडी व ट्रैक्टर ट्राली का वजन होने के बाद जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह, उपसभापति सावन उर्फ जय गंगवार, ब्लाक प्रमुख अनुराधा अरुण दुबे, नामित डायरेक्टर अमरदीप दीक्षित ने बटन दवाकर गन्ना डालकर चेन को चालू किया। चेन चलते ही हूटर की आवाज से ने मिल के चालू होने के संकेत दिए।

जिलाधिकारी ने दिया अश्वासन
जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह ने किसानों को अश्वासन दिया कि पेराई सत्र के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होने जानकारी देते हुए कहा कि समय पर गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा।

उपसभापित ने दी जानकारी
उपसभापति सावन उर्फ जय गंगवार ने जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष बाढ़ की वजह से ज्यादातर किसानो की गन्ना की फसल वर्वाद हो गई है। अगले सत्र किसानों को बेहतर गुणवत्ता का बीज उपलब्द कराने का प्रयास करेंगे। वहीं उन्होने जानकारी देता हुए कहा कि किसानों को रात्रि में विश्राम के दौरान अलाव आदि की व्यवस्था कराई जाएगी।

इस दौरान मौजूद रहे
जिला गन्ना अधिकारी सुधीर गुप्ता, मुख्य रसायनविद विवेक कुमार, ब्लाक प्रमुख पति अरुण दुबे, छल्लू गंगवार पूर्व सचिव, अशोक वर्मा सासंद प्रतिनिधि, डायरेक्टर शीलेष तिवारी, डॉयरेक्टर अच्यित, डायरेक्टर राम किशोर राजपूत, डायरेक्टर सुदामा देवी, डायरेक्टर श्री कृष्ण राजपूत, डायरेक्टर ओम शरण, लियाकत खां, ओमकालेश्वर पाठक, सागर दुबे व आदि किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!