Sambhal (समाचार टाउन डेस्क)
खबर जनपद संभल से है जहां शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर मामले में कमिश्नर की टीम दोबार सर्वे करने के लिए पहुंची। मस्जिद से काफी दूरी पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेरीकेडिंग की गई।
हाइलाइट्स-
-जामा मस्जिद पर दोबार सर्वे करने पहुंची टीम
-एडवोकेट कमिश्नर, डीएम व एसपी मौके पर मौजूद
-मस्जिद में आने जाने को लेकर लगाई गई रोक
-सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात
क्या है मामला
रविवार की सुबह अचानक एडवोकेट कमिश्नर रमेश राधव के साथ वादी पक्ष विष्णु शंकर जैन, डीएम राजेन्द्र पैंसिया, एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए पहुंचे। सर्वे के दौरान शाही मस्जिद में कोई भी नहीं आ सकता है। इसको लेकर मस्जिद से काफी दूरी पर बेरीकेडिंग की गई। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पीएसी बल, आरआरएफ व पुलिस फोर्स तैनात किया गया। अचानक से मस्जिद के पास भारी मात्रा फोर्स देखकर मौजूद लोगों को हडकंप मच गई। मस्जिद की तरफ जाने वाले सभी रास्तों का बंद कर दिया गया।
19 नवंबर को हुआ था सर्वे
आपको बता दे कि 19 नवंबर को कोर्ट के आदेश के बाद कोर्ट कमिश्रर की टीम सर्वे करने के लिए शाही जामा मस्जिद पहुंची थी। इस दौरान शाम 5 बजे तक मुख्य हाल व अन्य हाल की वीडियोंग्राफी व फोटोग्राफी की गई थी। उस दिन सर्वे लगभग दो घंटे तक चला था। सुरक्षा व्यावस्था को लेकर कई थानों की पुलिस बुलानी पड़ी थी।