Sambhal (समाचार टाउन डेस्क):
जनपद संभल में रविवार की सुबह शाही जामा मस्जिद पर सर्वे करने पहुंची कमिश्नर की टीम पर उग्र भीड़ ने जमकर पथराव किया। इस दौरान पुलिस ने उग्र भीड़ पर आंसू गैस के गोले दागे।
हाइलाइट्स-
-सर्वे करने पहुंची पर पथराव
-भीड़ ने किया पुलिस पर पथराव
-पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
-सर्वे को लेकर है लोगों में नाराजगी
क्या है पूरा मामला
रविवार की सुबह अचानक एडवोकेट कमिश्नर रमेश राधव के साथ वादी पक्ष विष्णु शंकर जैन, डीएम राजेन्द्र पैंसिया, एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए पहुंचे। सर्वे के दौरान शाही मस्जिद में कोई भी नहीं आ सकता है। इसको लेकर मस्जिद से काफी दूरी पर बेरीकेडिंग की गई। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पीएसी बल, आरआरएफ व पुलिस फोर्स तैनात किया गया।
उग्र भीड़ ने किया पथराव
रविवार को शाही जामा मस्जिद पर सर्वे करने पहुंची कमिश्नर की टीम से नाराज लोगों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया। इधर पुलिस ने भीड़ को काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस ने लोगों से पथराव न करने की अपील की। पथराव के बाद इलाके में पुलिस फोर्स को बढ़ा दिया गया।