Breaking
3 Jul 2025, Thu

Farrukhabad: बकाया जमा न करने पर कटी चौकी की लाइट, चोरी से चलती मिली बिजली

Farrukhabad:

खबर फर्रुखाबाद से है जहां बिजली के बिल का बकाया जमा करने पर विघुत विभाग की टीम ने चौकी का कनेक्शन काट दिया गया। चौकी की लाइट विभाग ने कटिया से जलती पकड़ी गई। 

हाइलाइट्स-

-चोरी से चलती मिली चौकी की बिजली
-चौकी पर बकाया 45 हजार का बिल
-विभाग ने काटी चौकी की बिजली
-याकूतगंज चौकी का है मामला

क्या है पूरा मामला
विघुत उपखंड अधिकारी राजकुमार वर्मा के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान फतेहगढ़ कोतवाली के अंतगर्त याकूतगंज चौकी का विघुत बिल 45 हजार रुपए बकाया था। जिसके चलते पहले ही चौकी का विघुत कनेक्शन काट दिया गया। कनेक्शन कटने के बाद भी चौकी की बिजली कटिया से चलती मिली।

मामले की जानकारी दी उच्चाधिकारियों को दी
विघुत उपखंड अधिकारी राजकुमार वर्मा ने उच्चाधिकारियों को बताया कि चौकी के मीटर के पास से एक बाईपास केवल को जोड़कर चौकी की बिजली कटिया से चलाई जा रही थी। फिलाल टीम ने केवल को काट कर कब्जे में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!