Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क):
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। अतिक्रमण को हटाने के दौरान अतिक्रमणकारियों व प्रशासन के बीच नोकझोक हुई। इस दौरान नगर पालिका के अधिकारियों ने फीता डालकर रोड की दोनों तरफ नापझोक की।
हाइलाइट्स-
-प्रशासन ने हटवाया बस स्टैंड के बाहर से अतिक्रमण
-अतिक्रमण हटवाने के दौरान प्रशासन की नोकझोक
नगर पालिका ने की रोड़ की दोनों साइड नापझोक
-जनपद फर्रुखाबाद के लाल गेट का मामला
क्या है मामला
जनपद फर्रुखाबाद के लाल गेट स्थित रोडवेज बस स्टैंड के बाहर लगे अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर मजिस्ट्रेट संजय सिंह, क्षेत्राधिकार ऐश्वर्या उपाध्याय, रोडवेज के एआरएम , थाना प्रभारी कादरी गेट अमोद कुमार सिंह व शहर कोतवाली प्रभारी राजीव पांडेय फोर्स के साथ पहुंचे। जहां नगर पालिका के अधिकारियों ने सड़क के दोनों तरफ फीता डालकर नापझोक की। इस दौराम प्रशासन ने रोडवेज बस स्टैंड की जगह में बने एक होटल व नाली के ऊपर लगे अतिक्रमण को हटाया दिया। दौरान कई फुटपाथ दुकानदारों व प्रशासन के बीच नोकझोंक हुई।
चौक तक चलाया गया अभियान
नगर मजिस्ट्रेट व नगर पालिका के अधिकारियों ने रोडवेज बस स्टैंड से शहर के चौक तक अतिक्रमण को हटाया। वही लाल गेट से लेकर चौक तक आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जहां अधिकारी ने स्वयं खड़े होकर जेसीबी से फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया।