Breaking
16 Jan 2026, Fri

Farrukhabad: संभल हिंसा के बाद, जुमे के दिन पुलिस रही एलर्ट मोड़ पर

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क):

खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जह संभल में मस्जिद सर्वे को लेकर हुए ववाल के बाद जुम्मे की नमाज को लेकर काफी सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए। उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी ने भारा पुलिस फोर्स के साथ नगर में पैदल भ्रमण किया।

हाइलाइट्स-

-पुलिस ने नगर में किया पैदल मार्च
-जुमे की नामज को लेकर किया पैदल मार्च
-मुस्लिम धर्म गुरुओं ने शांति व्यवस्था की 

पुलिस ने किया पैदल मार्च
एसडीएम रविन्द्र सिंह, सीओ जयसिंह परिहार पुलिस व पीएसी बल के साथ नगर में पैदल भ्रमण कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते रहे । वहीं क्षेत्र की हर मजिस्द पर एतिहातन भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया । इसी के साथ स्थानीय खुफिया विभाग एवं पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी कड़ी निगरानी के साथ पल – पल की खबर लेते रहे ।

मुस्लिम धार्मिक गुरुओं ने की अपील
जुम्मे की नमाज को लेकर प्रशासन तो काफी चौकन्ना होकर अलर्ट मोड पर दिखाई दे ही रहा था प्रशासनिक अधिकारी पैदल भ्रमणकर जहां शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे थे । वहीं नगर की हर एक मस्जिद से वहां नमाज अता कराने वाले मुस्लिम धर्मगुरु भी सभी लोगों से पूरी शांत व्यवस्था के साथ समय पर मस्जिद में आकर इबादत करने के लिए ऐलान कर रहे थे । उनका कहना था कि आज जुम्मे की नमाज है । अल्लाह की इबादत के वक्त किसी भी तरह की फसाद मुनासिब नहीं हो सकती । इसलिए यहां की गंगा जमुनी तहजीब को महफूज बनाए रखने के लिए सभी मुस्लिम भाई आराम से तसल्ली के साथ अपने घरों से निकलकर समय पर मस्जिद में पहुंचे और नमाज में शरीक होकर नमाज अता करें । मुस्लिम धार्मिक गुरुओं ने हर किसी से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति फिर वह चाहे किसी भी धर्म का मानने वाला हो नारेबाजी या कोई उत्तेजित बयान बाजी ना करें। धार्मिक गुरुओं की इस अपील का अच्छा खासा असर नजर आया। काफी तादाद में लोग अपने घरों से बाहर निकले और तय समय पर मस्जिदों में दाखिल हुए। जहां उन्होंने पूरे यकीन और शिद्दत के साथ नमाज अता की l

छावनी सा बना रहा मस्जिदों बाला क्षेत्र
संभल में हुई हिंसा के कारण पुलिस तथा प्रशासन किसी तरह की जोखिम लेने के मूड में नहीं था । इसीलिए कायमगंज नगर की मुख्य मस्जिद जामा मस्जिद पर जहां अधिकारी पैनी नजर जमाए थे । वहीं नईवस्ती रोड से सामने वाली गली तथा मस्जिद के सामने और आस पास भारी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहा । ठीक इसी तरह नगर की छोटी मस्जिद, एक मिनारा मस्जिद , सहित नगर एवं क्षेत्र की अन्य मस्जिदों पर काफी पुलिस बल तैनात रहा । एसडीएम – सीओ – प्रभारी निरीक्षक तथा कस्वा और मंडी चौकी प्रभारी सहित सभी अधिकारी पूरी तरह सजग दिखाई दे रहे थे । तय समय पर नमाज शुरू हुई जिसमें बड़ी संख्या में शामिल लोगों ने पूरे यकीन वा शिद्दत से नमाज अता की । पुर -सुनूक महौल में नमाज अता हो जाने के बाद जब सभी नमाजी अपने – अपने घरों को वापस हो हो गए तो पुलिस – व – प्रशासन ने राहत की सांस ली ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!