Farrukhabad, kampil (समाचार टाउन डेस्क):
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां संदिग्ध परिस्थितयों में किशोरी का मौत हो गई। गले में निशान को देख कर पुलिस ने मेमौ कोतवाली भेजा। पुलिस नो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स-
-संदिग्ध परिस्थितयों में किशोरी का मौत
-किशोरी के सर व गले में चोट के निशान
-अस्पताल की तरफ से मैमो भेजा गया
-पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के थाना कंपिल क्षेत्र के गांव सवितापुर बिहारीपुर निवासी रघुवीर राजपूत की 14 वर्षीय पुत्री चांदनी को परिजन गंभार हालत में सीएचसी कायमगंज लेकर आए। जहां ड्यूटी डा० अमरेश कुमार ने देखने के बाद किशोरी को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतिका की मां मीना देवी का रो रो-कर बुरा हला है।
कोतवाली भेजा गया मैमो
किशोरी के शरीर पर चोटों के निशान देख कर अस्पताल प्रशासन को शक हुआ कि किशोरी के साथ मारपीट की गई है। वहीं उसके गले पर भी चोटों के निशान थे। गले के निशान से ऐसा लग रहा था कि किशोरी को मार के टांग दिया गया हो। अस्पताल प्रशासन की ओऱ से मैमो कोतवाली कायमगंज भेजा गया। मौक पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम भर कर उसे फर्रुखाबाद स्थित मौर्चरी में रखवाया।
परिजनों ने दी जानकारी
घटना के पीछे क्या वजह थी। परिजन बताने को तैयार नहीं थे। परिजनों के द्वारा बताया गया कि रघुवीर की बड़ी बेटी निशा कुमारी है और दूसरे नम्बर का पुत्र नितिन तथा तीसरे नम्बर की यही बेटी मृतका चांदनी थी । जबकि सबसे छोटा बेटा अनमोल है। मृतिका किशोरी कंपिल स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा 9 की छात्रा है।