Farrrukhabad, kamalganj (समाचार टाउन डेस्क):
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां ट्रेन के आगे कूद कर युवक ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची जीआरपी व स्थानीए पुलिस ने शव का पंचनाम भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स-
-ट्रेन के आग कूदकर युवक ने की आत्महत्या
-लगभग एक साल पहवले हुई मृतक की शादी
-आत्महत्या का कराण नहीं पता- परिजन
-कमालगंज क्षेत्र के गांव हुसैनपुर का है मामला
क्या है मामला
जनपद फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव हुसैनपुर के पास केएन पब्लिक स्कूल के सामने शुक्रवार की शाम कानपुर से फर्रुखाबाद की ओर आ रही उदयपुर सिटी पाटिल पुत्र एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद कर युवक ने आत्महत्या कर ली। हादसे में युवक का चेहरा विकृत हो गया और सर धड़ से अलग हो गया। सूचना पर पहुंची जीआरपी व स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक की हुई पहचान
मृतक की पहचान कमालगंज क्षेत्र के गांव शेखपुर रूस्तमपुर निवासी 20 वर्षीय राम लखन उर्फ बीपी के रूप में हुई। मौत की सूचना स्थानीय पुलिस के द्वारा परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
परिजनों ने बताया
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक राम लखन की शादी करीब 1 साल पहले हुई थी। वह मजदूरी करता था जाने का कारण रहे होंगे कि उसने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पत्नी व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है