Breaking
4 Jul 2025, Fri

Farrukhabad: जीएसटी विभाग ने की आधा दर्जन से अधिक फर्मो पर छापामार कार्रवाई

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क):

खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां जीएसटी विभाग की संयुक्त कार्रवाई से तंबाकू व्यापार से जुड़े कारोबारियों में हड़कंप मच गया। जीएसटी विभाग की ने एक साथ आधा दर्जन तंबाकू की फर्मो पर छापा मार कार्रवाई की।

हाइलाइट्स-

-जीएसटी विभाग ने की सयुंक्त रुप से कार्रवाई
-जीएसटी विभाग ने सात फर्मो पर मारा छापा
-छापामार कार्रवाई से तबांकू व्यापारियों में मच हड़कंप
-फर्रुखाबाद के कायमगंज क्षेत्र का मामला

क्या है पूरा मामला
तम्बाकू से तैयार विभिन्न उत्पादों पर जीएसटी की दरें अलग अलग निर्धारित है। इसी भिन्नता के कारण तैयार उत्पाद का नाम बदलकर कर अपवंचना का प्रयास किया जाता है । इसके अलावा खरीद कर माल को गोदामों में रखने का लेखा जोखा वास्तविक मात्रा से अनिलेखों में भिन्न दर्शाकर भी कर चोरी का प्रयास होता है । ऐशी तमाम अनियमिताओं की जानकारी किसी ना किसी सूत्र से जीएसटी विभाग को भी मिलती रहती है । संभवतः इसी बजह से जीएसटी टीम पहले भी कायमगंज में और कई बार छापा मार चुकी है । हर छापा के दौरान कुछ ना कुछ कर चोरी के लिए की जाने वाली हेरा फेरा भी सामने आती रही । शायद इसीलिए आज भी जीएसटी की पांच जिलों की तथा स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीमों ने सात तम्बाकू कारोबारियों की गोदामों पर छापा मारकर कर जांच शुरू कर दी है ।

जीएसटी विभाग व प्रशासन के बीच हुई बैठक
कायमगंज में तम्बाकू गोदामों पर छापा मारने से पहले जीएसटी टीमें सुबह करीब 10:00 बजे कायमगंज तहसील पहुंची। जहां विभाग की एसडीएम रविन्द्रसिंह, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, नायब तहसीलदार सृजन कुमार, नायब तहसीलदार मनीष वर्मा, नायब तहसीलदार अनवर हुसैन, क्षेत्राधिकारी जयसिंह परिहार   तहसीलदारों के साथ बैठक हुई । बैठक में छापामारने के लिए विचार विमर्श किया गया । लगभग चार घंटे तक चली बैठक के बाद संयुक्त रूप से टीमें छापामार कार्रवाई के लिए 2.30 बजे तैयार होकर निकल पड़ीं ।

कहां से आई जीएसटी विभाग की टीमें
छापामार कार्रवाई के लिए जनपद इटावा, जनपद औरैया, जनपद कन्नौज, जनपद मैनपुरी व फर्रुखाबाद समेत पांच जिलों की टीमें कायमगंज में छापामार कार्रवाई के लिए पहुंची।

इन इन फर्मों पर मारा विभाग ने छापा
जीएसटी विभाग की टीम ने सात फर्मो पर छापा मारा। विभाग ने कमलेश ट्रेडिंग कंपनी जौंरा रोड़, मै० गोपाल तंबाकू इंडस्ट्रीज जौरा रोड, एसके एंटरप्राइजेज जौंरा रोड, एसके ट्रेडर्स जौंरा रोड़, पदमा ट्रेडर्स जौंरा रोड, सिद्धिदात्री एंटरप्राइजेज पट्टी मजरा लालपुर, आराध्या ट्रेडिंग कंपनी पट्टी मजरा लालपुर इन सात फर्मों पर छापा डाला गया । छापामार कार्रवाई के दौरान एसडीएम रविन्द्र कुमार – नायब तहसीलदार मनीष वर्मा – सृजन कुमार ना० तह० – अनवर हुसैन ना० तह० तथा सीओ जयसिंह परिहार कोतवाली प्रभारी रामअवतार एवं कंपिल व शमशाबाद थानों का फोर्स मौजूद रही।

एक गोदाम का बाहर से ताला लगा तोड़ने की नौबत आते ही फर्म के अन्दर से फर्म के मौजूद मजदूर ने ताला गेट खोला। ताला खुलने पर टीम अंदर प्रवेश कर गई ।

छापामार कार्रवाई जारी
समाचार लिखे जाने तक छापामार कार्रवाई जारी थी । टीमें सभी फर्मों की गोदामों में उपलब्ध तम्बाकू माल तथा अभिलेखों की जांच कर मिलान कर रहे हैं । फिलहाल अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी थी । उम्मीद है कि देर रात से सुबह तक जांच पूरी होने पर ही कर चोरी से संबंधित जानकारी मिल सकती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!