Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क):
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां मण्डी समिति में दो अन्ना जानवरों की लडाई के दौरान एक किसान नेता उनकी चपेट में आ गया। चपेट में आने से किसान नेता के गंभीर रुप से घायल हो गया।

हाइलाइट्स-
-मण्डी समिति में आपस में भिड़े आवार सांड
-सांडो की लडाई की चपेट में आया किसान नेता
-चपेट में आने से किसान नेता गंभीर रुप से घायल
-लोगों ने कराया किसान नेता को अस्पताल में भर्ती
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज स्थित मण्डी समिति में रविवार को उपजिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह ने किसानों व व्यापरियों से बातचीत की थी। बातचीत के बाद सभी जैसे ही आफिस से बाहर निकले। उसी समय दो सांडो लडाई करते हुए आफिस के बाहर आ पहुंचे। जब तक किसान नेता कुछ समझ पाता तब तक सांडों की लडाई की चपेट में आकर किसान नेता गंभीर रुप से घायल हो गया। वहां मौजूद अन्य किसान नेताओँ व मण्डी में तैनात गार्ड ने कड़ी मशक्कत के बाद किसानों को वहां से भगाया।
किसान नेता गंभीर रुप घायल
सांडो की लडाई की चपेट में आने से नगर के मोहल्ला जटवारा निवासी किसान नेता चन्द्रसेन जाट गंभीर रुप से घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने किसान नेता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज किया।

