Breaking
5 Jul 2025, Sat

Farrukhabad: राजस्व कर्मियों के सर्वे के विरोध में व्यापारी ने मंडी गेट पर दिया धरना

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क):

खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां राजस्व कर्मियों के सर्वे के विरोध में व्यापारियों ने नवीन मंडी समिति के गेट पर विरोध दर्ज किया। वहीं व्यापारियों ने सब्जी लेकर पहुंचे किसानों को मण्डी के गेट पर ही रोक दिया। व्यापारियों के द्वारा किसानों को मण्ड़ी के अन्दर न जाने देने पर मजबूर किसानों ने सड़क के किनारे सब्जीयों को बेंचा।

हाइलाइट्स-

-राजस्व कर्मियों के सर्वे का किया व्यापारियों ने विरोध
-व्यापारियों ने मण्डी समिति गेट पर दिया धरना
-सब्जी लेकर आए किसानों को व्यापारियों ने गेट पर रोका
-सड़क किनारे सब्जी बेचने को मजबूर हुए किसान

क्या है पूरा मामला
खबर जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज क्षेत्र स्थित नवीन मण्डी समिति से है जहां 1 दिसंबर को उपजिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, नायब तहसीलदार सृज्जन कुमार की मौजूदगी में एक सैकड़ा राजस्वकर्मियो के द्वारा मण्डी में व्यापारियों की गल्ला, सब्जी व अन्य व्यापार की फार्मो के लाइसेंस नवीनीकरण, बकाया की स्थिति व साथ ही मंडी शुल्क आदि के बारे में विस्तृत जानकारी लेने के लिए सघन निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद इन मामलों की पूरी तरह जानकारी प्राप्त करने के लिए एसडीएम द्वारा राजस्व कर्मियों में मुख्यतः लेखपालों की टीम गठित कर उन्हें जांच करने का निर्देश दे जांच आख्या प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया था।

सर्वे से व्यापारी में पनपा असंतोष, बैठे पर धरने पर
उपजिलाधिकारी रवींद्र कुमार के द्वारा सर्वे के लिए टीम गठित की गई। टीम के द्वारा जांच शुरू की तो मंडी में कार्य करने वाले व्यापारी वर्ग में असंतोष पनपने लगा। व्यापार मंडल के सक्रिय तीनों गुटों ने आपसी सामंजस्य के साथ बीते दिन ही हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी थी। अपनी घोषणा के अनुरूप ही आज सवेरे व्यापार मंडल के तीनों गुटों के पदाधिकारी तथा सदस्यगण कुर्सियां डालकर मंडी समिति के गेट पर बैठ गए।

व्यापारियों को किसानों मण्डी में जाने से रोक
हर रोज कि भांति किसान भोर से पहले ही सब्जी बेचने वाले सब्जी उत्पादक किसान अपनी सब्जियां मंडी में लेकर पहुंचने लगे। लेकिन गेट पर मौजूद व्यापारियों ने उन्हें अंदर जाने से यह कह कर रोक दिया कि आज हड़ताल है । इसलिए आप अपना माल वापस ले जाएं। यह बात सुनते ही किसानों ने कहा कि जब हम अपना माल यहां ले ही आए हैं तो इसे कहां ले जाएं।

सड़क किनारे सब्जी बेचने को मजबर हुए किसान
व्यापारियों के द्वारा जब किसानो को मण्डी में अन्दर जाने नहीं दिया गया तो मजबूर होकर किसानों ने सीपी तिराहा से लेकर आगे तक सड़क के दोनों ओर अपनी सब्जियों की दुकान लगा ली और वहीं से थोक एवं फुटकर दोनों तरह से किसी तरह लाए हुए अपने माल को बेचने लगे।

आवा गमन में हुई दिक्कत
सड़क के दोनों तरफ किसानों के द्वारा सब्जी बेचने के चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। दोनों ओर से आने वाले वाहन जगह-जगह ठहर गए ।यहां तक की प्राइवेट तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित एंबुलेंस 102 तथा 108 भी जाम में फंस गई । काफी देर तक लगे रहे जाम में सबसे अधिक परेशानी महिलाओं तथा स्कूली बच्चों को हुई । जो स्कूल बैग लादे पढ़ने के लिए जा रहे थे । बच्चे जाम में फंसे रहे।

मण्डी समिति पहुंचे अधिकारियों ने की व्यापारियों से बात
मण्डी समिति में व्यापारियों के द्वारा किसानों के न अंदर जाने व जाम की सूचना परलप्रशासनिक अधिकारी मंडी समिति में पहुंचे । जहां उन्होंने व्यापारियों के साथ किसानों को भी सम्मिलित करते हुए वार्ता कर हल निकालने का प्रयास किया। लेकिन व्यापारी तथा किसान संगठनों के नेता अपनी – अपनी बात पर पड़े रहे। बातचीत के दौरान कई बार माहौल में गर्मी आई । तल्ख टिप्पणियों के साथ एक दूसरे पर टीन सैड आदि का गलत उपयोग करने तथा किसानों को बाजिब सुविधाएं न मिलने का आरोप लगाया । जिसका व्यापारियों ने कड़ा विरोध करते हुए अपनी समस्या बताई। काफी देर तक चली बैठक के बाद भी जब कोई समाधान निकलता हुआ नजर नहीं आया तो उप जिलाधिकारी ने व्यापारी संगठनों तथा किसान संगठनों को वार्ता के लिए तहसील सभागार पहुंचने के लिए कहकर बैठक स्थगित कर दीl बैठक स्थगित होने के बाद व्यापारी नेताओं ने कहा कि एसडीएम ने कहा है कि स्थाई समाधान निकलने तक आप लोग पूर्व की भांति कार्य करते रहें ।ल संभवत इसी आश्वासन पर व्यापारियों ने आज हड़ताल समाप्त करने की बात कही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!