Muzaffarnagar (समाचार टाउन डेस्क):
खबर जनपद मुजफ्फरनगर से है जहां सपा नेता व पूर्व सांसद की स्टील फैक्ट्री पर जीएसटी टीम ने छापा मारा। छापामार करवाई से हड़कंप मच गया। पूर्व सांसद के लोगों ने जीएसटी टीम पर हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस व पूर्व सपा सांसद के बीच नोक झोंक हुई। पुलिस ने पूर्व सांसद, उसके एक, उसकी दो बेटियों समते पांच लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
हाइलाइट्स-
-पूर्व सपा सांसद की स्टील फैक्ट्री पर जीएसटी टीम का छापा
-कार्रवाई के दौरान टीम पर पथराव, तोड़े गाडियों के शीशे
-पूर्व सपा सासंद बेटे व दो बेटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
-मुजफ्फरनगर मेरठ रोड के वहलना चौक का मामला
क्या है पूरा मामला
मुजफ्फरनगर मेरठ रोड के वहलना चौक स्टेट राना स्टील प्राइवेट लिमिटेड, अंबा स्टील, दुर्गा स्टील और सर्वोत्तम स्टील फैक्ट्री पर जीएसटी विभाग की टीम ने छापा मारा। आपको बता दे की राना स्टील फैक्ट्री सपा के पूर्व सांसद कादिर राणा की है। टीम जब पूर्व सांसद की स्टील फैक्ट्री गेट पर पहुंची तभी वहां तीन सैकड़ा से ज्यादा कर्मचारी इकट्ठे हो गए और टीम को गेट पर ही रोक लिया। काफी अथक प्रयास के बाद फैक्ट्री का गेट खुलवाया गया तो जीएसटी विभाग ने देखा कि कादिर राणा का बेटा शाह मोहम्मद एक बैग लेकर भाग रहा है विभाग ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया।
फैक्ट्री के कर्मचारियों ने की बदसलूकी की
पूर्व सपा सांसद कादिर राणा के बेटे शाह मोहम्मद को जब जीएसटी विभाग की टीम ने दबोच लिया। तो उसे छुड़ाने के लिए फैक्ट्री के कर्मचारियों ने जीएसटी विभाग की टीम पर हमला कर दिया। इधर जीएसटी विभाग की टीम पर हमले की सूचना पर पुलिस व प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए मौके पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। थोड़ी ही देर में पूर्व सांसद और फैक्ट्री मालिक कादिर राणा भी वहां पहुंच गया। कादिर राणा एसपी सिटी के बीच हॉट टॉक हुई।
पुलिस ने किया पांच को गिरफ्तार
जीएसटी विभाग की टीम पर हमले व मारपीट पर स्टील फैक्ट्री के मालिक कादिर राणा, उसके बेटे शाह मोहम्मद व उसकी दो बेटियों समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।