Pilibhit (समाचार टाउन डेस्क):
खबर जनपद पीलीभीत से जहां एक भीषण सड़क हादसा हो गया। भीषण सड़क हा दसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर घायल हो गए। सभी दावत में शामिल होकर घर वापस जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटीं।
हाइलाइट्स–
-भीषण सड़क हादसे में छ की मौत
-दावत खाकर लौट रहे थे कार सवार
-मृतक उत्तराखंड के खटीम के निवासी
-टनकपुर हाईवे के न्यूरिका का मामला
क्या है पूरा मामला
उत्तराखंड के जनपद खटीमा के गांव जमोर मंजूर अहमद की पुत्री हुस्न भी का निकाह उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत के गांव चंदोई निवासी अनवर से बुधवार को हुआ था। आपको बता दे की अनवर के घर वालों ने गुरुवार को वलीमा (शादी की दावत) गांव में ही रखा था। लड़की पक्ष से परिवारीजन वलीमे की दावत में शामिल होने के लिए दमाद अनवर के गांव पहुंचे थे। दावत खाकर सभी वापस खटीमा लौट रहे थे। तभी टनकपुर हाईवे पर न्यूरिका थाने के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। उनके साथ चल रही और गाड़ियों ने जब हादसे को दिखा तो चीख पुकार मच गई। आसपास राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को काटकर सभी को बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया वह पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे में इनकी हुई मौत
भीषण सड़क हादसे में उत्तराखंड के खटीमा के खटीमा गोटिया निवासी शरीफ अहमद, मुन्नी, राकिब, गाड़ी का ड्राइवर व उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत के थाना अमरिया के बांसखेड़ा निवासी बाबुद्दीन के रूप में हुई। वहीं सड़क भीषण सड़क हादसे में मंजूर, गुलाम, रईस, अमजदी व जाफरी बेगम गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने दी जानकारी
एसपी अविनाश पांडे ने जानकारी देखते हुए बताया कि कर के पेड़ के टकराने के चलते भीषण हादसा हुआ है जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर घायलों का उपचार चल रहा है। कार सवार सभी पीलीभीत से दावत खाकर वापस खटीमा जा रहे थे
अस्पताल पहुंचे परिजन
भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत व पांच लोगों की घायल होने की सूचना पर एक सैकड़ा से भी ज्यादा लोग अस्पताल पहुंचे। जहां सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।