Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क) :
खबर जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज से है जहां संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान 192 फरियादियों ने फरियाद की जिसमे 13 का मौके पर निस्तारण हुआ।
हाइलाइट्स-
-मुख्य विकास अधिकारी ने सुनी फरियादें
-192 फरियादों में 13 फरियादों का हुई निस्तारण
-सबसे ज्यादा फरियादें राजस्व विभाग से आई
-मुख्य विकास अधिकारी ने दिए दिशा निर्देश
संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
कायमगंज तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान फरियादियों में नगर से साटे गांव पितौरा निवासी कुंवर सिंह ने फरियादी ने कहा कि विद्युत पोल टूट कर उसके मकान पर टिक गया है। किसी समय भी बड़ा हादसा हो सकता है। पोल को हटाया जाए। थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव हसनपुर निवासी पवन ने कहा कि गांव के चौकीदार की मृत्यु 25 जुलाई को बीमारी की वजह से हो गई थी। उसका कहना है कि मृतक चौकीदार का पुत्र दिव्यांग है जबकि वह हष्ट पुष्ट है उसकी तैनाती चौकीदार के पद पर की जाए। नगर से एक सटे एक गांव निवासी महिला ने फरियाद में कहा कि उसकी शादी मुस्लिम रीति रिवाज के साथ थाना शमशाबाद निवासी दानिश के साथ हुई थी। उसका आरोप है कि अतरिक्त दहेज के लिए उसके साथ ससुरालीजन मारपीट करते हैं। गांव रुटौल निवासी सुधीर कुमार एक दर्जन से अधिक ग्रामीण के साथ तहसील सभागार पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि चकरोड़ मार्ग पर दबंग के द्वारा अराजगी की कम कर दी गई है। जिसके कारण ट्रैक्टर वाले बाहर निकलने में काफी दिक्कत होती है।
फोन में व्यस्त मिले अधिकारी
जहां एक तरफ मुख्य विकास अधिकारी फरियादियों की फरियाद सुन रहे थे। वहीं दूसरी तरफ तहसील सभागार में कुछ अधिकारी सोते, किताब पढ़ते, फोन व सोशल मीडिया पर व्यस्त नजर आए।
अधिकारी रहे मौजूद
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी, उप जिला अधिकारी रविंद्र सिंह, क्षेत्राधिकार जय सिंह परिहार, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, नायब तहसीलदार मनीष वर्मा व एक्सीएन शिव शंकर आदि अधिकारी मौजूद है।