Farrukhabad ( समाचार टाउन डेस्क) –
खबर जनपद फर्रुखाबाद से जहां अवैध रूप से लगे शनि बाजार को पुलिस ने हटवाया। व्यापारियों का कहना है कि बाजार में लगने वाली अस्थाई दुकानों पर टैक्स चोरी का माल सस्ते में बिकता है।
हाइलाइट्स-
-अवैध रुप से लगा शनि बाजार
-सूचना पर पहुंची पुलिस ने हटवाया
-बिना अनुमित के लग रहा था बाजार
-नगर के नई बस्ती में लगा रहा था बाजार
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर के मोहल्ला नई बस्ती धूना रोड पर एक निजी गोदाम में अवैध रूप से चल रहे शनि बाजार की सूचना कोतवाली पुलिस को लगी। जिस पर कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने बाजार से संबंधित प्रपत्र मांगे। प्रपत्र न दिखा पाने के कारण कस्बा चौकी प्रभारी ने बाजार को बंद करने के आदेश दिए।
कस्बा चौकी प्रभारी ने बताया
कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि मोहल्ला नई बस्ती रोड पर अवैध रूप से एक गोदाम में शनि बाजार की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर जांच की गई थी। बाजार से संबंधित प्रपत्र मांगे गए थे। लेकिन बाजार की अनुमति से संबंधित कोई भी प्रपत्र नहीं थे। उनका कहना है की दुकानों को हटवाया गया। बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का मेला या बाजार नहीं लगाया जा सकता।
पहले भी लग चुका है अवैध शनि बाजार
आपको बता दे की नगर की मोहल्ला नई बस्ती व नगर से साटे गांव पितौरा में अवैध रूप से शनि बाजार चलाया गया था। जब प्रशासन को इसकी भनक लगी थी। तो उन्होंने बाजार को बंद कर दिया था। लेकिन बिना अनुमति के फिर से एक बार शनि बाजार लगाया गया था।
व्यापारियों में रोष
व्यापारियों का कहना है कि शनि बाजार में लगने वाली अस्थाई दुकानों पर टैक्स चोरी का माल सस्ते में बिकता है वहीं व्यापारी टैक्स देकर माल को खरीदते है। लेकिन इस तरह के स्थाई बाजार की वजह से व्यापारियों को नुकसान का सामना करना पड़ता है।