Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क) –
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां पर्चा बनाने को लेकर नर्सिंग होम के कर्मचारियों व पिता व उसकी पुत्रियों में विवाद हो गया। विवाद के चलचत कर्मियों ने पिता व उसकी पुत्री के साथ मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची ने जांच पडताल की।
क्य है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के मोहल्ला आवास विकास में स्थित एक नर्सिंग होम में मोहल्ला नवदिया निवासी विनोद कुमार अपनी पुत्री अंकिता को लेकर हाथ दिखाने गए थे। बताया कि हाथ में फैक्चर हो गया था। युवती का उपचार नर्सिंग होम से ही चल रहा था। शनिवार की शाम को वह नर्सिंग होम में दिखाने गए। आरोपी की काउंटर पर बैठे कर्मी ने पहले पर्चा बनवाने की बात कही। जिस युवती ने चिकित्सक से बात की। युवती के पिता का आरोप है कि काउंटर पर बैठे कर्मी ने बेटी के ऊपर हाथ छोड़ दिया। इस पर मारपीट होने लगी। बताया नर्सिंग होम से बाहर आकर कर्मियों ने युवती और उसके पिता के साथ मारपीट की। मामले की जानकारी होते ही युवती के परिजन भी जा पहुंचे। उन्होंने हंगामा कर दिया इस दौरान नर्सिंग होम कर्मी की मारपीट करने लगे।
पुलिस के सामने भी भिड़े दोनों पक्ष
आपको बता दे कि पुलिस के सामने भी मारपीट दोनों पक्षों में मारपीट होती रही। वहीं चिकित्सक सहित अन्य पर कार्रवाई की मांग को लेकर युवती और उसके परिजन सड़क पर बैठ गए। वहां काफी देर तक हंगामा चलता रहा इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई। युवती के परिजनों की मांगती की चिकित्सा सहित स्टाफ को हिरासत में लेकर थाने भिजवाया जाए। पुलिस स्टाफ को लेकर ठाणे चली गई तब जाकर मामला शांत हुआ।
आए थे परामर्श लेने
युवती के पिता ने बताया वह नर्सिंग होम में चिकित्सक के पास बेटी को लेकर परामर्श लेने आए थे। कहा कि चिकित्सक ने हाथ फैक्चर हो जाने के दौरान प्लास्टर चढ़ाया था। इस दौरान 15000 रुपये ले लिए थे, लेकिन दर्द बंद नहीं हुआ। इस बात को लेकर आए थे। काउंटर पर बैठे नर्सिंग होम के स्टाफ ने पर्चा बनवाने को कहा बेटी ने चिकित्सक से बात की। इस पर चिकित्सक ने स्टाफ की डांट लगा दी इसी बात को लेकर काउंटर पर बैठा लड़का गुस्सा गया और बेटी से बदतमीजी से बात करने लगा। यहां तक की बेटी को गाली देने लगा गाली देने पर बेटी ने उसके थप्पड़ मार दिया। उसको पकड़ कर हम बाहर लेकर आए। इस दौरान चिकित्सक आ गए। बताया कर्मियों ने मेरी मारपीट शुरू कर दी।