Farrukhabad ( समाचार टाउन डेस्क) –
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां नगर पंचायत की गाड़ी से कुचल कर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहरा मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस से जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स-
–पंचायत की गाड़ी ने युवक को रौंदा
-युवक की मौत पर मचा कोहराम
-नगर पंचायत के गेट पर खड़ा था युवक
-कंपिल क्षेत्र के न. पं गेस्ट हाउस का मामला
अस्पताल में बेटे के शव पर गुमसुम बैठी मां
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र के मोहल्ला मांझगांव पूर्वी निवासी अहमद नबी नगर के मैन चौराहे पर स्तिथ नगर पंचायत के गेस्ट हाउस के गेट पर बैठा हुआ था। तभी नगर पंचायत की गाड़ी बैक करते समय उसके ऊपर से निकल गई। पहिया ऊपर से निकल जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने हादसे की सूचना परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक का फाइल फोटो
परिजनों ने दी जानकारी
मृतक अहमद नबी के चाचा गुड्डू ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक चार भाइयों में से दूसरे नंबर का है। मृतक की तीन पुत्रियां 18 वर्षीय निगत, 13 वर्षीय नुजत व 8 वर्षीय आरिया है। मृतक की पत्नी रेशमा व मां शैब जादी का रो-रो कर बुरा हाल है।
पुलिस ने दी जानकारी
कंपिल थाना अध्यक्ष विश्वनाथ आर्य ने बताया कि मौत की सूचना मिली है पोस्टमार्टम के लिए शवको भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असल स्थिति साफ होगी। फिलहाल अभी तक परिजनों की तरफ से किसी भी प्रकार का प्रार्थना पत्र नहीं मिला है।