Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां तहसीलदार के न्यायिक पेशकार रिश्वत लेतें एक वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि वीडियों दो महीने पुराना बताया जा रहा है।
हाइलाइट्स-
-तहसीलदार के न्यायिक पेशकार का वीडियो वायरल
-रिश्वत लेते तहसीलदार के पेशकार वीडियों वायरल
-वायरल वीडियों बना लोगों में चर्चा का विषय
-वीडियों वायरल होने पर मचा तहसील में हडकंप
न्यायिक पेशकार का रिश्वत लेते वीडियो हुआ वारयल
जनपद फर्रुखाबाद की कायमगंज तहसील में तहसीलदार के न्यायिक पेशकार का रिश्वत लेते एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियों वायरल होने से तहसील प्रशासन में हडकंप मचा गया। हालांकि समाचार टाउन इस वायरल वीडियों की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वीडियों मे साफ तौर से देखा जा सकता है तहसीलदार कोर्ट में बैठा तहसीलदार का न्यायिक पेशकार दिनदहाडे खुलेआम रिश्वत लेते नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर एक मिनट बीस सेकेंड की क्लिप जमकर वायरल हो रही है। वायरल वीडियों नगर में चर्चा की विषय बनी हुई है। वायरल वीडियों दो महीने पहले की बताया जा रहा है।
क्या कुछ कहना है लोगों का
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद वीडियो लाइमलाइट में आ चुका है। ऐसे में लोगों का कहना है कि रिश्वत लेने वाले न्यायिक पेश कार पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाने चाहिए। ताकि कोई भी सरकारी पटल पर बैठा कर्मचारी रिश्वत लेने से पहले हजार बार सोंचे।