Farrrukhabad ( समाचार टाउन डेस्क) –
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां सड़क पर घूम रहे बेसहारा गोवंशो को दुर्घटना से बचने के लिए उनके गले में रिफ्लेक्टर बांधे। ताकि थोड़ा सा भी अंधेरा होने पर गोवंशों को हादसे से बचाया जा सके।

हाइलाइट्स-
-बेसहारा गोवंशो के गले में बांधे रिफ्लेक्टर
-सीओ व तहसीलदार ने की प्रयास की तारीफ

गोवंशो के गले में बंधे रिफ्लेक्टर
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज क्षेत्र में सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गोवंशों के गले में गौ सेवा टीम ने रिफ्लेक्टर बांधे। रेडियम रिफ्लेक्टर बांधने के पीछे उद्देश्य है कि रात्रि के समय में गौ वंशों पर लाइट पढ़ते ही रिफ्लेक्टर चमकेगा। जिससे वाहन चालक सतर्क हो जाएंगे और संभावित दुर्घटना टल जाएगी। इस प्रयास के चलते काफी हद तक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा। गोसेवा टीम के इस अथक प्रयास की प्रशंसा क्षेत्राधिकार जयसिंह परिहार व तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर ने की।

गोरक्षक ने बताया
गोरक्षा प्रकोष्ठ करणी सेना के जिला अध्यक्ष राणा मनमोहन सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि निराश्रित गोवंश हर समय सड़कों पर और आसपास भटकते देखे जाते हैं। सड़कों से गुजरने वाले लोग दिन में तो इन निराश्रित को गौ वंशों से बचकर निकल जाते हैं लेकिन रात में इन्हीं गोवंशों के कारण अक्सर दुर्घटना हो जाती हैं। जिसमें इन बेसहारा गोवंशों को काफी चोट लग जाती है। आपको बता दे कि गोवंशों के गले में रिफ्लेक्टर बाधने में गौ पुत्र दानवीर सिंह गौ रक्षक आकाश हिंदू, गौ रक्षक प्रभात, हिंदू गौ रक्षक मनोज हिंदू समेत अन्य गौ रक्षक का योगदान रहा।

