Farrukhabad ( समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां खाद्यान्न वितरण में घतौली की जा रही है। कोटेदार गरीबों के राशन पर डाका डालते हुए नजर आ रहा हैं जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

हाइलाइट्स-
-खाद्यान्न वितरण में घतौली का वीडियों वायरल
-इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर बांट रखकर कर रहा राशन वितरण
-वायरल वीडियों क्षेत्र में बना चर्चा का विषय
-समाचार टाउन नहीं करता वायरल वीडियों की पुष्टि
इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर बांट रखकर कर कोटेदार कर रहा राशन वितरण
जनपद फर्रुखाबाद के शमसाबाद क्षेत्र के एक कोटेदार का खाद्यान्न वितरण में घटतौली का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कोटेदार खाद्यान्न वितरण के समय इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर बांट रखकर राशन को वितरण कर रहा है। वायरल वीडियो कब का है? कहां का है? इसकी सत्यता समाचार टाउन नहीं करता है यह जांच का विषय है कि वीडियो किस कोटेदार का है और कब का है। वीडियो वायरल नगर व आसपास क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
क्या कुछ कहना है लोगों का
खाद्यान्न वितरण में घतौली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है लोगों का कहना है कि इस तरह के कोटेदार सरकार की मुफ्त राशन योजना पर पालीता लगा रहे हैं। ऐसे कोटेदारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और उनसे तत्काल कोटे को वापस ले लेना चाहिए।

