Farrukhabad ( समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां गाली गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने देबर व भाभी के साथ घर में घुसकर मारपीट की। ग्रामीणों को आता देख दबंग धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। परिजनों ने गंभीर रूप से घायल महिला को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल लेकर आए। जहां उसका इलाज किया गया
हाइलाइट्स-
-दंबगों ने की देबर व भाभी के साथ मारपीट
-परिजनों ने महिला को कराया अस्पताम में भर्ती
-पुलिस ने कराया घायल महिला का मेडिकल परीक्षण
-कायमगंज क्षेत्र के गांव सेमपुर टिलियां का मामला
दबंगों ने किया देबर व भाभी पर हमला
फर्रुखाबाद की कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर टिलिया निवासी राजू गांव में एक दुकान पर खड़ा थी तभी गांव के दबंग आकर गाली गलौज करने लगे। वहां मौजूद लोगों ने मामले को शांत कराया। जब वह घर पहुंचा को दबंग घर में आकर उसके साथ मारपीट करने लगे। चीख पुकार करने पर घर में मौजूद उसकी भाभी मीना उसे बचाने आई। तो दंबगों ने उसके साथ मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। ग्रामीणों को आता देख दबंग धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
महिला को परिजनों ने कराया अस्पताल में भर्ती
परिजनों ने गंभीर रुप से घायल मीना को एंबुलेश की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज किया गया। इधर मीना की सास श्री देवी ने कोतवाली पुलिस को प्रर्थाना पत्र में दिया। पुलिस ने घायल महिला का मेडिकल परीक्षण कराया।