Farrukhabad ( समाचार टाउन डेस्क) –
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां बंबा काटने से बंबे का पानी खेतों में घुस गया। ग्रामीणों ने बंबूस कटनी की सूचना सिंचाई विभाग को दी। जिस पर सिंचाई विभाग बंबे को ठीक करने का कार्य शुरू किया।
हाइलाइट्स-
-बंबा कटने से खेतों व गांव में घुसा पानी
-ग्रामीणों ने दी सिंचाई विभाग को सूचना
-सिंचाई विभाग ने शुरु कराई बंबे की मरम्मत
-कायमगंज के गांव सुल्तानपुर राजकुमार का मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर राजकुमार में देर रात गांव से गुजर रहा बंबा कट गया। जिससे गांव के मुख्य मार्ग के पास, गांव व खेतों में खेतों में बंबे का पानी घुस गया। सुबह जब लोगों ने बंबे को कटा देखा तो ग्रामीणों में हडकंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना सिंचाई विभाग को दी। सिंचाई विभाग ने गांव अलियापुर में बंबे के फाटक को बंद कराया। सिंचाई विभाग के अधिकारयों ने गांव पहुंचकर जांच पडताल की और बंबे की मरम्मत का कार्य शुरू करवाया।
ग्रामीणों ने दी जानकारी
ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि बंबे की बंबे की पटरी की चौडाई दोनों तरफ 20 फिट होनी चाहिए। लेकिन बंबे के पास जो खेत है उनके मालिको ने बंबे की पटरी की चौडाई महज चार फिट कर दी। जिसके वजह से बंबा कट गया और बंबे का पानी खेतों व गांव में घुस गया।