Farrukhabad ( समाचार टाउन डेस्क) –
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां लुटेरों ने दुकानदार को बंधक बनाकर उसकी बाइक व नगदी छीन का फरार हो गए।वही पुलिस लुटेरों को ढूंढने की बजाय सीमा विवाद सुलझाती रही।

हाइलाइट्स-
-दुकानदार को लुटेरों ने बनाया बंधक
-बाइक समेत लूटी 27 जहार की नकदी
-सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस
-कंपिल क्षेत्र के गांव करनपुर का मामला

दुकानदार को बनाया लुटेरों ने बंधक
जनपद एटा के थाना राजा के रामपुर के गांव गढ़िया जगन्नाथ निवासी हितेंद्र सिंह की अलीगंज में परचूनी की दुकान है। देर शाम वह दुकान को बंद करके रोजाना की तरह अपने घर वापस जा रहा था। अलीगंज कपिल मार्ग स्थित गांव करनपुर के पास पहुंचा। एक बाइक पर तीन सवारो ने उसकी बाइक में लात मार दी और उसे गिरा दिया। उसका कहना है कि बाइक सवार लुटेरों ने उसे बंधक बनाकर उसकी बाइक व बैग लेकर फरार हो गए। दुकानदार ने बताया कि उसके बैग में 27 हजार रुपए, दुकान की चाबी पैन कार्ड, आधार कार्ड व आदि जरूरी प्रपत्र रखे हुए थे। दुकानदार ने जैसे तैसे अपने आप को बंधक मुक्त कराया और नजदीकी दुकान पर पहुंचा जा उसने एक राहगीर के फोन से परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने लूट की जानकारी डायल 112, कंपिल थाना, अलीगंज थाना व राजा का रामपुर थाने को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस
जितेंद्र सिंह का कहना है कि तीनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंची वहीं पुलिस लुटेरों को ढूंढने की बजाय सीमा विवाद को काफी देर तक सुलझाती रही। अंत में लूट की सीमा कंपिल थाने की मानी गई। पीड़ित ने कंपिल थाना अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र दिया। जिसने उसने सारी घटना का विस्तार से उल्लेख किया।

