Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां चार दिन पहले हुई लूट का पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने लुटरे के पास से लूटी गई मोटर साइकिल समेत नकदी व अवैध तमंचा बरामद किया।
हाइलाइट्स-
-चार दिन पहले हुई लूट का खुलासा
-दो लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
-लूटी गई मोटरसाइकिल व कैश किया बरामद
-कंपिल थाना क्षेत्र का है मामला
क्या है पूरा मामला
बीते बुधवार को जनपद एटा के थाना राजा के रामपुर के गांव गढ़िया जगन्नाथ निवासी हितेंद्र सिंह के अलीगंज कंपल मार्ग पर स्थित गांव करनपुर के पास लुटेरों के द्वारा उसकी बाइक व नगदी लूट ली गई थी। लूट की सूचना पर पुलिस महकमें हड़कंप मच गया था। मौके पर पहुंच कर अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह व एसओजी व कंपिल थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्य समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने जांच पड़ताल की थी। गुरुवार को पीड़ित की तारीख के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। सोमवार को एसओजी टीम प्रभारी सचिन सिंह चौधरी, सर्विलांस प्रभारी विशेष कुमार व कंपिल थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्य ने जनपद एटा के थाना राजा के रामपुर के गांव अंगदपुर निवासी गीतम शाक्य व जनपद कासगंज के थाना पटियाली के नगला मोहन निवासी हरवेंन्द्र सिंह सिंह को गिरफ्तार किया पुलिस ने दोनों आरोपितों के पास से लूटी गई मोटरसाइकिल, नौ हजार पांच सौ, दो तमंचा व चार जिंदा कारतूस बरामद किए।