Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से जहां जीएसटी विभाग की टीम ने तंबाकू से भरे ट्रक को पकड़ा। विभाग ने ट्रक को मण्डी समिति में खड़ा करा दिया।
हाइलाउइट्स-
-जीएसटी विभाग ने पकड़ा तंबाकू से भरा ट्रक
-मण्डी समिति में ट्रक को कराया खड़ा
-माल से सबंधित प्रपत्र नहीं दिखा पाया चालक
-तंबाकू से भरा ट्रक गुजरात जा रहा था।
जीएसटी विभाग ने पकड़ा तंबाकू से भरा ट्रक
फर्रुखाबाद के टुबैको सिटी कहे जाने वाले कायमगंज नगर में तंबाकू पर टैक्स चोरी का गोरखधंधा बड़े पैमाने पर होता है। जिसको लेकर आए दिन जीएसटी विभाग की टीमें नगर में किसी न किसी फर्म पर छापा मारती रहती है। वहीं आए दिन बिना किसी प्रपत्र के कोई न कोई ट्रक पकड़ा जाता है। मंगलवार को क्षेत्र के टिलियां अहमदगंज मार्ग स्थित नखाशा के पास जीएसटी विभाग की टीम ने तंबाकू से लदे ट्रक संख्या आरजे 27 जीई 1916 को पकड़ा लिया। जीएसटी विभाग के एसी अभिषेक मिश्रा ने जब चालक से माल से संबधित प्रपत्र मांगे तो वह दिखा नहीं पाया। जिसपर एसी ने ट्रक को मण्डी समिति में खड़ा करा दिया।
विभाग के एसी ने दी जानकारी
जीएसटी विभाग के एसी अभिषेक मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक चालक व परिचालक से पूछताछ की गई थी। पूछताछ में उन्होने बताया कि ट्रक थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव मूसेपुर स्थित एक गोदाम से 10 नंबर की तंबाकू लादकर वह गुजरात ले जा रहा था। एसी ने बताया कि जब मौके पर चालक से माल से संबधित प्रपत्र मांगे गए तो वह प्रपत्र नही दिखा पाया। जिसपर ट्रक को मण्डी समिति में खड़ा कर दिया गया। भैतिक सत्यापन के बाद ही जुर्माना वसूला जाएगा।