Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां दि किसान सहकारी चीनी मिल में प्रबन्ध कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान चीनी मिल के जीएम व उपसभापति मौजूद रहे।
हाइलाइट्स-
-चीनी मिल में हुई प्रबन्ध कमेटी की बैठक
-बैठक में जीएम सीसीओ व उपसभापति मौजूद रहे
-जीएम व सभापति ने टैक्ट्रर में चिस्पा किए रिफ्लेक्टर
-किसान भवन व कैंटीन का किया जाएगा संचालन- उपसभापति
चीनी मिल प्रबन्ध कमेटी की बैठक
फर्रुखाबाद के कायमगंज शुक्रवार को स्थित दि किसान सहकारी में प्रबन्ध कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नवगठित प्रबंधन कमेटी के सदस्यों व मिल के अधिकारियों के बीच परिचय हुआ। इस दौरान मिल के पेराई संचालन संचालन की प्रबंधकीय व्यवस्था, गन्ना किसानों द्वारा गुणवत्ता युक्त गन्ना आपूर्ति गन्ना की उन्नतिशील प्रजातियों की बुवाई में वृद्धि करने के संबंध में विचार ऱके गए। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों से राय ली गई।
ट्रैक्टर में लगाए रिफ्लेक्टर
प्रबंध कमेटी की बैठक के समाप्त होने के बाद जीएम कुलदीप सिंह उपसभापति सावन उर्फ जय गंगवार नामित उपसभापति अमरदीप दीक्षित सीसीओ प्रमोद यादव ने चीनी मिल परिसर में खड़े ट्रैक्टर में रिफ्लेक्टर चिपकाए। जिससे रात के अंधेरे में कोई हादसा न हो सके।
उपसभापति ने दी जानकारी
उपसभापति सावन उर्फ जय गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में कई मुद्दो को लेकर चर्ची की गई है। जल्द ही उनके परिणाम भी समाने होंगे। उनका कहना है कि किसानों के लिए जल्द ही किसान भवन व कैंटीन का संचालन किया जाएगा।
बैठक में मौजूद रहे
प्रबंध कमेटी की बैठक में जीएम कुलदीप सिंह, सीसीओ प्रमोद यादव, उपसभापति सावन उर्फ जय गंगवार, नामित उपसभापति अमरदीप दीक्षित, अच्युत कुमार, ओंकार सिंह, सुमन लता, राम किशोर, श्री कृष्णा, शैलेश कुमार तिवारी, रोहित सुरेश चंद्र, सुदामा देवी व रामादेवी आदि मौजूद रहे।