Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी ने फरियादियों को सुना। इस दौरान 135 फरियादों में से 11 का मौके पर निस्तारण हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे ज्यादा राजस्व विभाग की शिकायतें रही।
हाइलाइट्स-
-उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ तहसील दिवस
–133 में से 11 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण
-राजस्व विभाग की शिकायतों का रहा अंबर
-कायमगंज स्थित तहसील सभागार का है मामला
तहसील दिवस का हुआ आयोजन
शनिवार को फर्रुखाबाद के कायमगंज तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उप जिला अधिकारी रवींद्र सिंह की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान फरियादियों में नगर के मोहल्ला कूंचा गंगा दरवाजा निवासी अजीत कुमार ने फरियादी ने कहा कि उसके बाबा राजाराम ने 1975 में 3 डिसमिल जमीन को क्रय किया था। जिस पर मोहल्ले ही एक निवासी अपने साथियों के साथ मिलकर गुंडागर्दी के बल पर उसकी भूमि पर अवैध निर्माण कर रहा है। निर्माण को रोका जाए। नगर से सटे गांव अताईपुर जदीद निवासी नौशाद ने फरियाद में कहा कि उसके भाइयों ने नाली को बंद कर दीवार खड़ी कर दी है। नाली को खुलवाया जाए। क्षेत्र के नगला बिलोना निवासी विपिन कुमार ने फरियादी ने कहा कि 10 अक्टूबर को उसने एक तलाकशुदा महिला से दूसरी शादी की थी। उसका आरोप है कि उसकी दुल्हन लुटेरी है उसने शिकायत में कहा कि 20 दिसंबर को उसकी पत्नी अपने परिजनों के साथ उसके घर आई और गाली गलौज करने लगी। इसी दौरान उसकी पत्नी घर में रखें 2 लाख के जेवर वह 80 हजार की नगदी निकाल कर ले गई। इस दौरान क्षेत्राधिकार संजय वर्मा, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, नायब तहसीलदार मनीष वर्मा डॉक्टर जितेंद्र बहादुर रेंजर वन विभाग राजेश सिंह व आदि मौजूद रहे।