Pratapgarh (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद प्रतापगढ़ से है जहां एक महिला ने अपने तीन जुड़वा बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चार लोगों की मौत की सूचना पर कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स-
-महिला ने तीन जुड़वा बच्चों के साथ की आत्महत्या
-चार लोगों की मौत पर मचा परिवार में कोहराम
-पति से विवाद के बाद महिला ने उठाया कम
-प्रतापगढ़ के भदोही गांव का है मामला
महिला ने की तीन जुड़वा बच्चों के साथ आत्महत्या
खबर जनपद प्रतापगढ़ के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव भदोही निवासी संदीप उर्फ राजतेजा की 30 वर्षीय पत्नी दुर्गेश्वरी ने अपने तीन जुड़वा बच्चों दो बेटियों लक्ष्मी ,उजाला व बेटे रौनक के साथ कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। चार लोगों की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। थोड़ी ही देर में घर के आसपास ग्रामीण की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ग्रामीण ने दी जानकारी
ग्रामीणों का कहना है कि संदीप शराब पीने का आदी था। शराब के नशे में आए दिन पति-पत्नी से विवाद होता रहता था। शराब के नशे में संदीप अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करता था। दोनों की शादी 3 साल पहले हुई थी। डेढ़ वर्ष पूर्व तीन जुड़वा बच्चे हुए थे जिनमें दो लड़कियां और एक लड़का था।
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका की सास ने सुबह घर के कमरे को खोलने के लिए दरवाजा खटकराया जिसमें दुर्गेश्वरी अपने बच्चों के साथ रात में सोई थी। लेकिन दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा तोड़कर देखा तो मां अपने तीन बच्चों के साथ फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। मृतिका का पति संदीप अभी फरार है शवों को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया गया है