Etawah (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद इटावा से है जहां फोर व्हीलर मैकेनिक व उसके हेल्पर का शव ओमनी कार के अंदर मिला। शव मिलने की सूचना से हडकंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए।
हाइलाइट्स-
–फोर व्हीलर मैकेनिक और हेल्पर का शव कार में मिला
–कार ठीक करने के बाद दोनों ब्लोअर चला कर सोए थे
–दम घुटने से हुई दोनों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
–बसरेहर थाना क्षेत्र के मुहब्बतपुर गांव का मामला
क्या है पूरा मामला
इटावा के बसरेहर थाना क्षेत्र के मुहब्बतपुर गांव के पास बरेली हाईवे स्थित शैलेंद्र कुमार राजपूत की ऑटो पार्ट्स की दुकान है। दुकान के ऊपर ही उसका घर है। आपको बता दें कि शैलेंद्र कुमार राजपूत और उसके हेल्पर समर ने ओमनी कार का ठीक किया था। जिसके बाद दोनों उसी कार में ब्लोअर चलकर सो गए। सुबह दोनों के शव कार में मिले। लोगों ने जब गाड़ी को स्टार्ट देखा तो पास जाकर देखा तो दोनों के अचेत अवस्था में पडे हुए थे। लोगों ने उन्हे बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दम घुटने की वजह से हुई मौत
आपको बता दे कि मैकेनिक और हेल्पर दोनों ओमनी कार में ब्लोअर चालक सो गए थे। दम घुटने से दोनों की मौत हो गई थी। सुबह जब लोगों ने कार को स्टार्ट देखा तो नजदीक जाकर देखा तो दोनों अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। लोगों ने उनको बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।