Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां सीपी विद्या निकेतन के बोर्डिंग हाउस में रह रहे बच्चों ने धूमधाम से क्रिसमस डे मनाया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने छात्रों को चॉकलेट वितरित की।
हाइलाइट्स-
–बोर्डिंग हॉउस में छात्रों ने मनाया क्रिसमस डे
–प्रबंधक ने वितरित की छात्रों को चॉकलेट
–बच्चों के कार्यक्रम को देख हर कोई हुआ मंत्र मुग्ध
–कायमगंज नगर के सीपी विद्या निकेतन का है मामला
बच्चों ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस डे
फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर स्थित सीपी विद्या निकेतन के बोर्डिंग हाउस में रह रहे छात्रों ने क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया। इस दौरान छात्रओ ने अतिथियों को तिलक लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। सांता क्लॉज बने छात्र ने सभी अतिथियों को उपहार स्वरूप टाफियां व चाकलेट आदि वितरित की। वहीं विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने बच्चों को चाकलेट आदि वितरित की। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रम की हर किसी ने जमकर प्रशंसा की। विद्यालय की निदेशिका डॉक्टर मिथिलेश अग्रवाल ने कार्यक्रम की प्रसन्नता करते हुए समस्त छात्रों को सुबह जल्दी उठकर व अपना हर कार्य योजना बंद तरीके से करने के फायदे के बारे में बताया। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य आर वाजपेई ने छात्रों को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं देते हुए जीवन के पद पर निरंतर अग्रसर होने के लिए तत्परता व निरंतरता के बारे में बताया।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
आपको बता दे कि कार्यक्रम में पंकज शुक्ला, हरीश पचौरी, गोविंद गुप्ता, अनुज गंगवार, निर्मला चौहान व प्रदीप शाक्य समेत आदि शिक्षक गण मौजूद रहे।