Breaking
3 Jul 2025, Thu

Farrukhabad: तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार मामा भांजे को मारी टक्कर, मामा की मौत, भांजा गंभीर घायल

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-

खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां बाइक सवार मामा भांजे को रोडवेज बस में टक्कर मार दी। हादसे में मामा की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं पुलिस ने बस व परिचालक को हिरासत में लिया।

हाइलाइट्स-
तेज रफ्तार बस में मारी मामा भांजे को टक्कर
हादसे में बाइक सवार मामा की दर्दनाक मौत
-बस व परिचालक को लिया हिरासत में
कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग का है मामला 

हादसे के बाद जाम खुलवाते क्षेत्राधिकारी

क्या है पूरा मामला
कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग स्थित सियाराम पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार मामा भांजे को टक्कर मार दी। हादसे में मामा की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर क्षेत्राधिकार संजय वर्मा, कोतवाली प्रभारी राम अवतार, क्राइम इंस्पेक्टर राजेश सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह, एआई सुरजीत सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होने जांच पडताल कर  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं गंभीर रूप से घायल भांजे को अस्पताल में भर्ती कराया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

घायल भांजा कर्मवीर

घायल भांजे ने दी जानकारी
घायल भांजे कर्मवीर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने 60 वर्षीय मामा अखिलेश उर्फ मुन्नू गंगवार के साथ बाइक से कायमगंज बाजार से सामान खरीद कर थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव किसरौली मामा के घर जा रहा था। तभी सियाराम पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में मामा अखिलेश की दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक अखिलेश उर्फ मुन्नू गंगवार का फाइल फोटो

परिजनो ने दी जानकारी

मृतक अखिलेश के परिजनों की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक अपने भांजे के साथ बाजार गया था। लौटते वक्त हादसे से उसकी मौत हो गई। मृतक के दो पुत्र विवेक व प्रियांशु उर्फ प्रिंस है। विवेक विदेश में रहता है। जबकि प्रियांशु दिल्ली में रहकर नौकरी करता है। मृतक की पत्नी गुड्डी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

सीयाराम पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी देखते कस्बा चौकी प्रभारी नागेन्द्र सिंह

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सियाराम पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो उसमें एक तेज रफ्तार रोडवेज बस जाती हुई दिखाई दी। जिस पर पुलिस सक्रिय हुई।

कायमगंज बस अड्डे पर खड़ी बस

बस अड्डे पर खड़ी मिली बस
थोड़ी ही देर में कोतवाली प्रभारी राम अवतार फोर्स के साथ बस अड्डे पर पहुंचे। जहां उन्हें फर्रुखाबाद डिपो की यूपी 78 जेटी 6722 बस खड़ी दिखाई दी। उन्होंने सामने लगे की सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो कमरे में ड्राइवर बस के पहिए धोता हुआ नजर आया। पुलिस ने ड्राइवर व परिचालक को ढूंढने की कोशिश की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला।

पुलिस की गिरफ्त में परिचालक सौरभ कुमार

चाबी देने आया परिचालक
हादसे के कुछ देर के बाद परिचालक सौरभ कुमार बस की चाबी देने के लिए रोडवेज बस से कायमगंज पुलिया तिराहे पर पहुंचा। जहां उसने बस अड्डे के कर्मचारी आमोद गंगवार को बस की चाबी दी। तभी वहां पहले से मौजूद पुलिस ने उसे पड़कर कोतवाली ले आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!