Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। भीषण अग्निकांड से पांच गृहस्थियां जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हाइलाइट्स-
–चूल्हे की चिंगारी से लगी भीषण आग
–देखते ही देखते आग ने लिया विकराल रूप
–भीषण अग्निकांड से पांच घर जलकर हुए राख
–शमशाबाद क्षेत्र के पैलानी दक्षिणी का है मामला
आग की चपेट में आने से पांच घर हुए राख
फर्रुखाबाद के थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव पैनाली में शुक्रवार की दोपहर में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आज की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग की चपेट में आने से पांच घरों की गृहस्थियां जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह से ग्रामीणों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
तहसील प्रशासन और पुलिसकर्मी पहुंचे गांव
भीषण आग लगने से पांच घरों की गृहस्थियां जलकर राख हो गई। आग की सूचना पर पुलिस और तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा। जहां उन्होंने जांच पड़ताल की।