Punjab (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर पंजाब से है जहां शुक्रवार को प्राइवेट बस बेकाबू होकर नाले में गिर गई> जिसमें ड्राइवर समेत आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि 24 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में पहुंचे विघायक ने की आर्थिक मदद की घोषणा।
हाइलाइट्स-
–बेकाबू होकर नाले में गिरी बस
–हादसे में ड्राइवर समेट 8 की मौत
–हादसे में 24 यात्री गंभीर रूप से
–पंजाब के बठिंडा का है मामला
क्या है पूरा मामला
पंजाब के बठिंडा जिले के तलवंडी साबो में शुक्रवार को एक प्राइवेट बस बेकाबू होकर नाली में गिर गई। हादसे में ड्राइवर समेत आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि 24 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में 2 साल की बच्ची और उसकी मां भी शामिल है। वहीं हादसे में एक दिव्यांग व्यक्ति की भी मौत हो गई। आपको बता दे की प्राइवेट बस सरदूलगढ़ से बठिंडा जा रही थी। बस में करीब 50 सवारियां सवार थी। हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया। वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
प्रशासन ने दी जानकारी
बठिंडा के डीसी शौकत अहमद पार्रे ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्राइवर बस तेज रफ्तार में चल रहा था। तभी सामने एक बड़ा ट्राला आ गया। उसे बचाने के लिए बस को टर्न किया था। जिसकी वजह से हादसा हो गया। वही एसपी अवनीत कौंडल भी मौके पर पहुंचे। आसपास के ग्रामीण सीढ़ियां लेकर मौके पर पहुंचे सीढ़ियों के सारे लोगों को बाहर निकाल किया।
हादसे की सूचना पर पहुंचे विधायक
हादसे की सूचना मिलने पर आम आदमी पार्टी के विधायक जगरूप सिंह गिल अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने घटना को लेकर दुख जाहिर किया। वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि तीन लोगों की मौत अस्पताल में हुई है। चिकित्सा अधिकारी को बेहतर इलाज के लिए दिशा निर्देशित किया गया है। घायलों व मृतकों के परिवार को सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जाएगी।