Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां रेप पीडिता किशोरी ने लोहिया अस्पताल में नवजात बच्चे को जन्म दिया। अस्पात में जच्चा व बच्चा दोनों स्वथ्य है।
हाइलाइट्स-
-रेप पीडिता ने पुत्र को दिया जन्म
-गांव के ही दो युवको ने किया रेप
-पुलिस ने दोनों आरोपितों को भेजा जेल
-राजेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है मामला
क्या है पूरा मामला
फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी किशोरी से गांव के ही दो युवकों ने रेप किया था। रेप के सात माह किशोरी की परिजनों को जानकारी हुई तो उन्होने गांवे के दो युवकों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। किशोरी को प्रशव पीड़ी होने पर परिजनों ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां किशोरी ने रपुत्र को जन्म दिया। अस्पात में जच्चा व बच्चा दोनो सुरक्षित है।
भाई ने दी थी तहरीर
किशोरी के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि वह नोएडा में जॉब करता है। जब वह घर वापस आया तो उसे उलकी बहन ने उसके साथ हुए हादसे के बारे मं जानकारी दी और बताया कि कैसे गांव के ही राजा व हरिओम ने उसके साथ मक्का के खेत में रेप किया था। पुलिस मे फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।