Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज से है जहां संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीएम व एएसपी की अध्यक्षता में हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर 138 शिकायतें आई। जिनमें से 18 का मौके पर निस्तारण हुआ।
हाइलाइट्स-
-एडीएम की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
-138 में से 18 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण
-सबसे ज्यादा 48 शिकायतें राजस्व विभाग की आई
-एडीएम ने दिए जल्द से जल्द शिकायतों को निपटने के निर्देश
एडीएम की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
फर्रुखाबाद के कायमगंज तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीएम सुभाष प्रजापति व एएसपी डॉक्टर संजय सिंह की अध्यक्षता में हुआ। फरियादियों में क्षेत्र के गांव अताईपुर जजीद निवासी ग्रामीणों ने कहा कि गांव के ही चक मार्ग पर पड़ोसियों ने कब्जा कर लिया है। जिससे आवा गमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। चकमार्ग को खुलवाया जाए। शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव शरिफपुर छिछनी निवासी राजवीर ने फरियाद में कहा कि श्मशान घाट की जमीन पर लोगों के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए। कंपिल क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने फरियाद में कहा कि उसकी पुत्री का 2021 में रेप हुआ था। रेप की बाद उसकी पुत्री काफी दिनों तक अस्पताल में भर्ती रही थी। उसका कहना है कि न्यायालय के द्वारा दोषियों को सजा दे दी गई है। लेकिन दोषियों के द्वारा मुआवजे की धनराशि नहीं दी गयी है। मुआवजा की धनराशि दिलवाई जाए।
इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कि संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिला अधिकारी रवींद्र सिंह, क्षेत्राधिकार संजय वर्मा, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, नायब तहसीलदार मनीष वर्मा, डॉक्टर जितेंद्र बहादुर, क्राइम इंस्पेक्टर राजेश सिंह, मेरापुर थाना प्रभारी जितेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।