Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सातनपुर मंडी समिति में खड़ी ट्रैक्टर ट्रलियो में जिला अधिकारी के निर्देश पर एआरटीओं व मंडी सचिव ने रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाए।
हाइलाइट्स-
-राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत लगाए गए रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप
-एआरटीओ ने लगाए ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर टेप
-वाहनों में नहीं लगे रिफ्लेक्टर टेप तो लगेगा जुर्माना
क्या है पूरा मामला
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला अधिकारी डॉ बी के सिंह के निर्देश पर सातनपुर मंडी में एआरटीओ प्रशासन वीएन चौधरी, एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत और मंडी सचिव सूरज सहाय के संयुक्त प्रयास से मंडी परिषद में खड़ी ट्रैक्टर ट्रालियों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाएं गए। आपको बात दे कि लगभग 42 ट्रालियों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए। वही आपको बता दे की रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप वाहनों की दृश्ता बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह अंधेरे में चमकता है जिससे पीछे आने वाले वाहन चालक को सतर्कता मिलती है।
एआरटीओ ने दी जानकारी
एआरटीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर ट्रैक्टर ट्रालियों में रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए। चैकिंग के दौरान यदि किसी वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप नहीं पाया गया तो उस पर दस हजार रुपए का जुर्माया लगाया जा सकता है। वहीं उन्होंने टेप की उपयोगिता और सुरक्षा में इसकी योगदान के बारे में लोगों को जागरुक किया।