Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां निजी स्कूलों में कार्यरत क्लर्क की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस में जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आपको बता दें कि वह अकेला घर में रहता था।
हाइलाइट्स–
–निजी स्कूलों में कार्यरत क्लर्क की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
-2 दिन से था मृतक का मोबाइल स्विच ऑफ
–स्कूल का स्टाफ के घर पर पहुंचने पर हुई जानकारी
–कायमगंज क्षेत्र के गांव घसिया चिलौली का है मामला
क्या है पूरा मामला
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के घसिया चिलौली में किराए के मकान में रह रहे 30 वर्षीय रजत अग्रवाल का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना मकान मालिक ने कोतवाली पुलिस को दी। क्राइम इंस्पेक्टर राजेश सिंह व मंडी चौकी प्रभारी अवधेश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। इधर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। स्टाफ की ओर से मृतक की बहन को सूचना दे दी गई है।
मृतक रजत अग्रवाल का फाइल फोटो
स्कूल के स्टाफ ने भी जानकारी
स्कूल के स्टाफ में जानकारी देते हुए बताया कि रजत अग्रवाल स्कूल में क्लर्क के पद पर तैनात था। पिछले दो दिन से उसका मोबाइल स्विच ऑफ था। जिसपर उसका हाल-चाल लेने घर पहुंचे थे। घर का मैन गेट अंदर से बंद था। जिस पर मकान के मालिक को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे मकान मालिक ने ईरिक्शा के सहारे मकान के अंदर पहुंचा और दरवाजा खोला दूसरी मंजिला पर जाकर देखा तो कमरे का गेट खुला हुआ था और रजत आंधे मुंह बिस्तर पर पड़ा हुआ था। कमरे गैस हीटर जल रहा था। मौके पर पहुंचे निजी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्टाफ ने बताया कि रजत के माता पिता का बचपन में ही निधन हो गया था। तीन माह पहले रजत ने अपनी बहन पूजा की शादी मध्य प्रदेश प्रांत के उज्जैन से की थी।
मकान मालिक ने दी जानकारी
मकान मालिक की जानकारी देते हुए बताया कि 2 जनवरी को रजत को किराए पर मकान दिया था। वह मकान में अकेले ही रहता था। आज स्कूल के स्टाफ की तरफ से सूचना मिली थी। जिस पर मौके पर पहुंचा तो देखा की रजत अग्रवाल की मौत हो चुकी है।