Farrukhabad।
एक घंटे तक चला राम व रावण के बीच युद्द हुआ। रावण के धराशाही होते ही जय श्री राम के उद्धोषों से राम मय हुआ वातावण
फर्रुखाबाद, कायमगंज, कंपिल व आसपास के क्षेत्र विजयदशमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नगर व आसपास के क्षेत्रों में रावण के पुतले का दहन किया गया। कायमगंज, कंपिल में 25 फुट के रावण के पुतले का दहन किया गया।
शनिवार को कायमगंज कंपिल मार्ग स्थित मण्डी समिति में राम रावण के बीच युद्ध का दर्शकों ने जमकर आनंद लिया। मथुरा से आई रामलीला कमटे ने सदस्यों ने राम व रावण सेना का अभिनय किया। एक घंटे तक चले राम व रावण के बीच चले युद्द के अन्त में राम ने रावण की नाभी में तीर मारा मारकर उसका अन्त किया। रावण के जमान पर गिरते ही। वहां पर मौजूद दर्शको ने जय श्री राम के नारे का उद्धोष किया। जिसके बाद रावण के पुलते में भगवान राम ने तार मार कर उसे जलाया। अतिशबाजी देख हर कोई मंत्र मुग्ध हो गया।इस दौरान उपजिलाधकारी रवीन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी जय सिंह परिहार, कोतवाली प्रभारी राम अवतार, मण्डी चौकी प्रभारी विघा सागर तिवारी, समाजसेवी सत्य प्रकाश अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, मनोज कौशल, संजय गुप्ता, पवन गुप्ता, अमित सेठ आदि मौजूद रहे।