Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले में 74 हज़ार ग्रामीणों को घरौनी वितरित की गई। घरौनी पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता व नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
हाइलाइट्स-
-स्वामित्व योजना के तहत हुआ घरौनी वितरण का कार्यक्रम
-पीएम मोदी के लाइव प्रसारण के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम
-फर्रुखाबाद जनपद में 74 हजार किसानों को दी गई घरौनी
-कायमगंज तहसील में 12564 किसानों को दी गई घरौनी
-घरौनी प्रमाण पत्र पाकर खिले ग्रामीणों के चेहरे
ग्रामीणों को मिली घरौनी
खबर जनपद फर्रुखाबाद से जहां स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारण प्रसारण से हुई। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लाभार्थियों को वर्चुअल संबोधित किया। घरौनी वितरण कार्यक्रम में अमृतपुर के विधायक सुशील शाक्य, सीडीओ अरविंद कुमार मिश्रा व भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे। जिलें में कुल 74 हजार ग्रामीणों को घरौनी का प्रमाण पत्र दिया जाने है। पहले चरण में 29 हजार ग्रामीणों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं।
कायमगंज तहसील में बांटे गए प्रमाण पत्र
कायमगंज तहसील में जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर शरद गंगवार, उप जिला अधिकारी रविंद्र सिंह, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, नायब तहसीलदार सृजन कुमार व नायक तहसीलदार मनीष वर्मा ने ग्रामीणों को घरौनी के प्रमाण पत्र वितरित किए। वहीं आपको बता दे कि तहसील कायमगंज में 12 हजार 5 सौ 64 ग्रामीणों को घरौनी दी जाएगी।