Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से जहां नए जिला अधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने कोषागार पहुंचकर कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालने के बाद जिला अधिकारी ने जिला कलेक्ट्रेट में अधिकारियों से परिचय किया।
हाइलाइट्स-
-नए जिलाधिकारी ने कोषागार पहुंचकर संभाला कार्यभार
-जिला कलेक्ट्रेट में अधिकारियों से किया परिचय
-प्राथमिकता से निपटाई जाएगी आईजीआरएस की शिकायतें
-मोहम्मदाबाद पहुंचकर किए बाबा नीम करोरी के दर्शन
नए जिलाधिकारी संभाला कार्यभार
फर्रुखाबाद के नए जिला अधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने कोषागार पहुंचकर कार्यभार संभाला। इसके बाद उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट में अधिकारियों से परिचय किया। आपको बता दे कि जिला अधिकारी आशुतोष द्विवेदी ग्रेटर नोएडा में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद से ट्रांसफर होकर फर्रुखाबाद आए हैं। जिलाधिकारी ने मोहम्मदाबाद स्थित बाबा नीम करोली मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने जिला अधिकारी का कार्यभार संभाला।
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि वे वर्ष 2009 में कन्नौज में एसडीएम के पद पर कार्यरत थे। वहीं प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि मेला रामनगरिया में जो व्यवस्था है अधूरी रह गई है उन्हें पूरा किया जाएगा। वहीं आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा।