Farrukhabad (समाचार टाफन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां तीन बंद घरों में चोरों ने हाथ साफ कर दिए। एक ही रात तीन घरों में चोरी की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
हाइलाइट्स-
-बंद घरों को चोरों ने बनाया निशाना-
-लाखों की नकदी समेत किए जेबर पार
-चोरी की सूचना पर फूले पुलिस के हाथ पांव
-कंपिल के मोहल्ला मांझ गांव पूर्व का मामला
क्या है पूरा मामला
फर्रुखाबाद के कंपिल के मोहल्ला माझ गांव पूर्व में तीन बंद पड़े मकान में चोरों ने रविवार की देर रात हाथ साफ कर लिए। चोरी की घटना से नगरवासियों में भय व्याप्त। लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। मांझ गांव पूर्व निवासी राम लखन दुबे ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि रविवार की शाम वह अपने माता-पिता को इलाज के लिए पड़ोस की जनपद एटा ले गया था। घर में ताला लगा हुआ था। सोमवार की सुबह पड़ोसियों ने उसे जानकारी दी कि उसके घर के ताले टूटे हुए हैं। उसका कहना है कि जब वह मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि घर मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। जब वह अंदर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए उसकी अलमारी का लॉकर पड़ा टूटा हुआ था। सारा सामान बिखरा हुआ था। उसका कहना है कि चोर उसकी एक अलमारी से 45 हजार रुपए व दूसरी अलमारी से 80 हजार की नगदी के साथ सोने की पांच अंगूठी, एक चैन, एक जोड़ी झाले, चांदी के दो लोटे व बच्चों का अन्य सामान चुरा ले गए। उसके बाद उसने ऊपर वाली मंजिल पर पहुंचा तो देखा कि बक्सों के भी ताले टूटे पड़े हुए थे। सामान बिखरा हुआ है बक्से में रखा सोने का हार, चार चूड़ी, तीन चैन, एक जोड़ी झुमकी, एक टीका, एक जोड़ी झाले, दो अंगूठी व चांदी की पायल व करधनी व 20 हाजर की नकदी गायब है। मोहल्ले के ही पप्पू के घर में ताला पड़ा हुआ था देर रात अज्ञात चोर उसके घर में घुस गए और अलमारी और बक्से में रखे हुए 15 हजार की नकदी व पीतल के बर्तन व जेवर आदि चोरी करके फरार हो गए। मोहल्ले के ही राम सिंह के घर में ताला पड़ा हुआ था चोर ताला तोड़कर जेवर व नगदी उड़ा ले गए। मोहल्ले वासियों ने बताया कि राम सिंह 15 दिन पहले घर में ताला डालकर दवाई लेने के लिए दिल्ली गया हुआ है।
चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस
मोह्ल्लेवासियों के द्वारा चोरी की सूचना थाने पुलिस को दी गई। एक साथ तीन घरों में चोरी की सूचना पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पडताल की। थानाध्याक्ष विश्वनाथ आर्य ने बताया कि चोरी की सूचना मिली थी मौके पर पहुंचकर जांच पडताल रकी गई है जांच की जा रही है।