Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां जिला अधिकारी ने फरियादियों को सुना और संबंधित अधिकारियों को शिकायतों को जल्द से जल्द निस्तारण के आदेश दिए। समाधान दिवस के दौरान 116 शिकायतें आई जिनमें से 14 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ।
हाइलाइट्स–
–जिलाधिकारी ने सुनी फरियादियों की शिकायतों
–दिए जल्द से जल्द शिकायतों के निस्तारण के निर्देश
-116 शिकायतों में से 14 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण
–कायमगंज तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का है मामला
संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
कायमगंज तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में हुआ फरियादियों में गड़ी नूर का निवासी इबाद खान ने फरियाद में कहा कि उसने अपनी मां आबिद बेगम के नाम पर तीन फेस विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। इसके बाद में विद्युत विभाग की जेई वसीम राजा व ठेकेदार विनय यादव से मिला। जिन्होंने कनेक्शन का खर्चा 2 लाख 50 हजार रुपए बताया। उसका कहना है कि उसने जेई वसीम राजा व ठेकेदार विनय यादव को ढाई लाख रुपए जमा कराए। जिसके बाद जेई वसीम राजा के द्वारा विद्युत कनेक्शन की कुल धनराशि 1 लाख 59 हाजर 6 सौ 6 रुपए बताई गई। इसके बाद एसडीओ विद्युत ने खुले में लाइन के लिए मना कर दिया। तब उसने ढाई लाख रुपए वापस करने की बात कही। जिस पर ठेकेदार व जेई ने उसे पैसे वापस करने से मना कर दिया। उसका कहना है कि जेई राकेश प्रजापति ने उससे लाइन डलवाने के लिए 27 हजार रुपए लिए। लेकिन अभी तक कनेक्शन नहीं दिया। जब उसने जेई से कलेक्शन की बात कही तो जेई ने ट्रांसफर का हवाला देते रहे। उसका कहना है कि इस तरीके से विद्युत विभाग ने उसके साथ लगभग 3 लाख रुपए की ठगी की है। कंपिल क्षेत्र के गांव से सिवारा मुकुट निवासी इंद्रावती ने फरियाद में कहा कि उसके ताऊ राम रतन निवासी गांव नगला कलार ने अपनी चल व अचल संपत्ति मेरे नाम कर दी थी। उसका आरोप है कि उसकी जमीन को लेखपाल ने विपक्षियों से पैसा लेकर कब्जा करवा दिया है। अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी। इस दौरान जिला अधिकारी ने सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए की जो भी शिकायतें आई हैं उनके जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे की संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सीडीओ अरविंद मिश्रा, एएसपी डॉ संजय सिंह, एसीएमओ रंजन गौतम, क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर सुरभि, उपजिला अधिकारी रविंद्र सिंह, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, नायब तहसीलदार मनीष वर्मा व सृजन कुमार आदि मौजूद रहे।