Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां ज्ञान क्रिकेट टूर्नामेंट फिरोजाबाद को हराकर अंसारी बैरियर्स अमरोहा ने जीत दर्ज की। वहीं आपको बता दें कि मैन ऑफ द सीरीज आर्यन चौधरी रहे। मुख्य अतिथियों ने विजेता टीम को पुरस्कार व ट्रॉफी देकर हौसला अफजाई की।
हाइलाइट्स–
–अमरोहा की टीम ने जीता ज्ञान कप क्रिकेट टूर्नामेंट में
–फिरोजाबाद को अमरोहा ने दी 103 रन से शिकस्त
–मुख्य अतिथियों ने विजेता टीम को दी ट्रॉफी व पुरस्कार
–ऑल राउंडर आर्यन चौधरी रहे मैन ऑफ द सीरीज
अंसारी बैरियर्स अमरोहा ने जीता ज्ञान कप क्रिकेट टूर्नामेंट
कायमगंज नगर के एसएनएम इंटर कॉलेज के मैदान में गणतंत्र दिवस के दिन ज्ञान कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। आपको बता दें कि फाइनल मैच फिरोजाबाद व अमरोहा के बीच में खेला गया। टॉस जीतकर अमरोहा ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर फिरोजाबाद को 211 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फिरोजाबाद की टीम ने 15.1 ओवर में मात्र 98 रन ही बना पाई। मैच के दौरान लक्ष्य ने 3 ओवर में 5 रन देखकर 4 विकेट लिए। मैच में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए लक्ष्य को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं ऑल राउंडर आर्यन चौधरी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया ।
विजेता टीम को किया गया सम्मानित
आपको बता दे कि विजेता टीम को सांसद मुकेश राजपूत, क्षेत्रीय विधायक डॉ सुरभि, ज्ञान डेरी की निदेशक डॉ मिथलेश अग्रवाल, प्रमुख समाजसेवी लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, पूर्व विधायक अमर सिंह खटीक, कुलदीप गंगवार, ब्लॉक प्रमुख अनुराधा अरुण दुबे, नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर शरद गंगवार ने विजेता टीम को ट्रॉफी व एक लाख रुपए की नकद धनराशि व उप विजेता टीम को 51 हज़ार रुपए का नकद धनराशि प्रदान की। वहीं मैन ऑफ द सीरीज को 21 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया।