Sonbhadra (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद सोनभद्र से है जहां तेज रफ्तार कार व ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। परिवार महाकुंभ स्नान करने जा रहा था।

हाइलाइट्स-
-तेज रफ्तार कर ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत
-दिशा सड़क हादसे में 6 की मौत तीन की हालत गंभीर
-कार सवार सभी जा रहे थे महाकुंभ स्नान करने
-वाराणसी-शक्ति नगर स्टेट-5A हाईवे का है मामला

ट्रक व कार की आमने सामने भिड़ंत
रविवार की देर शाम सोनभद्र के थाना हाथीनाला क्षेत्र स्थित वाराणसी-शक्ति नगर स्टेट-5A हाईवे पर गांव रानीतालली के पास तेज रफ्तार कार व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे से को देख आसपास राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया और कार के दरवाजों को गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकाल। पुलिस ने हादसे में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां तीन गंभीर घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

मृतकों की हुई पहचान
छत्तीसगढ़ के रामानुजमगंज निवासी दरोगा रवि प्रकाश मिश्रा, अपनी मां उषा मिश्रा, पत्नी प्रियंका मिश्रा, बेटे दिव्यांशु मिश्रा, अथर्व मिश्रा और नौकरानी दुर्गा देवी के साथ प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे। आपको बता दे कि दरोगा की गाड़ी उसका ड्राइवर सेन कादरी चल रहा था। रात लगभग 8:00 बजे वाराणसी शक्ति नगर स्टेट हाईवे पर कार व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में रवि प्रकाश, मां उषा मिश्रा, पत्नी प्रियंका व बेटे अथर्व और ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि दिव्यांशु और दुर्गा देवी की हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसे की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने जानकारी देते बताया कि हाथीनाला क्षेत्र में रात 8:00 बजे सड़क हादसा हुआ। ट्रक डिवाइडर से टकराकर दूसरी लाइन में आ गया। इसी बीच छत्तीसगढ़ नंबर की कार उससे टकरा गई। हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। जिसमे ट्रक का ड्राइवर भी शामिल है। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार वालों से संपर्क किया जा रहा है।

