Breaking
14 Jan 2026, Wed

Jammu and Kashmir: उमर अब्दुला आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

Jammu and Kashmir:

जम्मू कश्मीर की राजनीति के लिए आज का दिन सबसे अहम दिन है। क्योंकि आज डल झील के किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेन्टर में सुबह 11 बजे उमर अब्दुला मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

केन्द्र शासित जम्मू कश्मीर की पहली निर्वाचित सरकार का आज शपथ ग्रहण समारोह है। मुख्यमंत्री के रुप में उमर अब्दुला व 10 मंत्रीयों को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा गोपनीयता का शपथ दिलाएंगे। वहीं कांग्रेस के आलाकमान ने फैसला लिया है कि वह अब्दुला सरकार में शामिल न होकर बाहर से समर्थन देगी। बताते चले की कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने विधान सभा चुनाव में गठबंधन किया था। गठबंधन को वहां की जनता ने चुना।

राहुल, अखिलेश समेत आधा सैकड़ा मंत्रियों को किया गया आमंत्रित
मगंलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नगर पहुंच चुके है। इस दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, दिल्ली के पूर्व अरविन्द केजरीवाल, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमे स्टालिन व बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आदि  नेताओं को शपछ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है।

ये हो सकते है मंत्री
कश्मीर संभाग से अली मोहम्मद सागर या उनके पुत्र सलमान सागर, सकीना मसूद, हसनैन मसूदी, मीर सैफुल्लाह, तनवीर सादिक व जम्मू संभाग से सुरिंदर चौधरी, सतीश शर्मा व जावेद राणा को मंत्री बनाया जा सकता है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष तारिक हमीद करा व सज्जाद शाहीन को भी मंत्री के रूप में शपथ दिलाए जाने की चर्चा जोरों से है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!