Bareilly (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद बरेली से है जहां मांझा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। आपको बता दे कि हादसा उस वक्त हुआ जब गंधक व पोटाश को पीस जा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।
हाइलाइट्स-
-मांझा बनाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट
-भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत
-गंधक व पोटाश पीसते वक्त हुआ हादसा
-किला क्षेत्र के मोहल्ला बाकरगंज का है मामला
क्या है पूरा मामला
खबर जनपद बरेली के किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला बाकरगंज से है जहां मांझा बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट हो गया। हादसा इतना भयानक था कि फैक्ट्री की दीवार ढह गई। हादसे में फैक्ट्री के मालिक व कारीगर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके की आवाज को 3 किलोमीटर दूर तक आसानी से सुना जा सकता था। लोगों ने हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं जिला अधिकारी रविंद्र कुमार व एसपी अनुराग आर्य घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस ने दी जानकारी
क्षेत्राधिकार 2 संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में फैक्ट्री के मालिक 24 वर्षीय अतीक राजा और 24 वर्षीय मजदूर सरताज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 29 वर्षीय फैजान की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसा उसे वक्त हुआ जब गंधक व पोटाश को पीस जा रहा था।