Prayagraj (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद प्रयागराज से है जहां महाकुंभ स्नान करने आ रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो व बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भीषण सड़क हादसे में बोलेरो सवार 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि बस सवार 19 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा व घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
हाइलाइट्स–
–बोलेरा व बस की आमने-सामने हुई भिड़ंत
–हादसे में 10 श्रद्धालुओं की हुई मौत, 19 घायल
–महाकुंभ आ रहे थे बोलेरो सवार श्रद्धालु
-मौके पर पहुंचे कमिश्नर व जिलाधिकारी
–प्रयागराज–मिर्जापुर हाईवे का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र में स्थित प्रयागराज मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार की देर रात लगभग 2:30 बजे श्रद्धालुओं से भरी बोलोरो व बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे को देख आसपास राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर के माध्यम से बोलेरो सवारों सभी 10 श्रद्धालु को बाहर निकाला। आपको बता दे कि सड़क हादसे में बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस सवार 19 श्रद्धालु गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। जानकारी मिलते ही कमिश्नर तरुण गाबा व जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादंड मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। इधर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।
छत्तीसगढ़ से आ रहे थे श्रद्धालु
आपको बता दे कि बोलेरो सवार श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोबरा जिले से प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने आ रहे थे। जबकि बस सवार श्रद्धालु प्रयागराज से स्नान करके मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले वापस जा रहे थे। इसी दौरान प्रयागराज मिर्जापुर हाईवे पर बोलेरो व बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।