Farrukhabd (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिक फांसी के फंदे पर झूल गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर आए। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
हाइलाइट्स-
–संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिक झूला फंदे पर
–आनन फानन में परिजन अस्पताल लेकर आए
–प्राथमिक इलाज के बाद किया जिला अस्पताल रेफर
–कंपिल थाना क्षेत्र के कटिया का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र के गांव कटिया निवासी वसीम का 8 वर्षीय पुत्र फहीम को उसके ही छोटे भाई अजीम ने पड़ोसी की झोपडी में फंदे पर लटका देखा। तो वह रोता हुआ घर पहुंचा। उसने मामले की जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे फंदे से उतारा और आनन फानन में सीएचसी कायमगंज लेकर आए। जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इधर अस्पताल की ओर से एक मेमो कोतवाली कायमगंज भेजा गया।
परिजनों ने दी जानकारी
फहीम की मां हसीना बेगम ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने अपने बेटे को अजीम व फहीम को पढ़ने के लिए गांव के ही स्कूल में भेजा था। उसका कहना है कि उसके बेटे अजीम ने आकर छोटे भाई के फंदे पर लटके होने की जानकारी दी। फहीम कैसे फंदे पर लटका की जानकारी नहीं है।